Mar 3, 2023

दिमाग वाले ही 30 सेकेंड में पूरा कर सकते हैं यह ब्रेन गेम

नीलाक्ष सिंह

छिपे शब्दों को है खोजना

ब्रेन गेम इंटरनेट पर खूब पसंद की जाने वाली चीजों में से एक है। इस बार आपके सामने यह चित्र है, जिसमें आपको छिपे शब्दों को जल्दी से पहचानना है।

Credit: social-media

ऑब्जेक्ट को देखें गौर से

कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं, जिन्हें कितना भी देखों हम छिपे शब्दों या ऑब्जेक्टों को ढूंढने में असमर्थ हो जाते हैं, लेकिन यहां हम आपको ​हिंट भी देंगे।

Credit: social-media

फिक्स टाइम में पूरा करें चैलेंज

इस ब्रेन गेम को सिर्फ वही पूरा कर सकता है जिसके पास तेज दिमाग है, क्योंकि इस तरह के गेम में फिक्स टाइम में चैलेंज को पूरा करना होता है।

Credit: social-media

फोकस से मिलेगा जवाब

पूरा आधा मिनट लीजिए और चित्र में छिपे hidden words को खोजें, बता दें, यह ब्रेन गेम सरल है बस हमें फोकस से देखने की जरूरत है जवाब मिल जाएंगे।

Credit: social-media

प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल

इस तरह के ब्रेन गेम प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल के लिए भी बहुत अच्छे होते हैं। साथ ही हमें यह भी पता चलता है कि हमारा दिमाग कितना अच्छा है।

Credit: social-media

हिंट

हम अक्सर आपको हिंट बताते हैं, इस बार बता दें कि आपको छह शब्दों को खोजना है, यह सभी अंग्रेजी के जाने पहचाने शब्द हैं, और यह किसी भी ऑब्जेक्ट पर बने हो सकते हैं।

Credit: social-media

नजरों का टेस्ट

अब तो आपके लिए गेम सॉल्व करना आसान हो गया होगा। इस गेम में ऑब्जेक्ट नहीं ढूंढना है बल्कि छह शब्द ढूंढने हैं, जो कि अंग्रेजी के हैं। तो नजरों के खेल में पास हुए या फेल?

Credit: social-media

तुरंत करें व्हाट्सअप

आपकी पारखी नजरों ने अगर 30 सेकेंड में सभी छह शब्द ढूंढ लिए हैं, तो आप सच में जीनियस है, अब पता ​करिये आपके दोस्त कितने दिमाग वाले हैं।

Credit: social-media

आंसर

Credit: social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हिंदी मीडियम से पढ़ी हैं Sushmita Sen, जानें किस सब्जेक्ट से किया ग्रेजुएशन

ऐसी और स्टोरीज देखें