​इन ​फिल्मी सितारों के पास है डॉक्टर की डिग्री, लिस्ट में मिस वर्ल्ड भी​

नीलाक्ष सिंह

Oct 4, 2023

​डॉक्टर से बने एक्टर​

अगर सबसे टफ कोर्स की बात की जाए, तो मेडिकल स्टडी को पहले नंबर पर कहना गलत नहीं होगा, लेकिन इतनी तगड़ी पढ़ाई के बाद क्या कोई एक्टर बन सकता है? आइये देखें कौन हैं ऐसे फिल्मी सितारें

Credit: twitter/canva

​मेडिकल स्टडी फिर बनें सेलेब्रेटी​

यह तो मानना पड़ेगा कि मेडिकल डिग्री पाने के बाद या डॉक्टरी लाइन छोड़ने के बाद किसी के लिए भी एक्टर बनना आसान नहीं हो सकता है। पर कौन हैं ऐसे सितारें।

Credit: twitter/canva

​अदिति गोवित्रिकर​

बेहद खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति गोवित्रिकर फिल्मों में आने से पहले मेडिकल की डिग्री हासिल कर चुकी हैं। उन्होंने एमबीबीएस किया है व साइकोलॉजी में मास्ट्रस डिग्री हासिल की है।

Credit: twitter/canva

​मेयांग चांग​

दिखने में क्यूट व मल्टीटैलेंडेट मेयांग चांग न केवल नामी एक्टर हैं, ​बल्कि टेलीवीजन होस्ट और सिंगर भी हैं। व ेइस लाइन में आने से पहले डेंटिस्ट रह चुके हैं। उन्होंने बीडीएस की डिग्री हासिल की है

Credit: twitter/canva

​सांई पल्लवी​

सांई पल्लवी साउथ सिनेमा की बहुत ही नामी एक्ट्रेस हैं, इन्होंने भी मेडिकल की पढ़ाई की है लेकिन यह मेडिकल प्रैक्टिशनर के तौर पर रजिस्ट्रेशन नहीं हैं, उससे पहले इन्हें फिल्मों के आफर मिलने लगे।

Credit: twitter/canva

​मानुषी छिल्लर​

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को कौन नहीं जानता। भारत की ब्यूटी विद ब्रेन कही जाने वाली मानुषी ने एमबीबीएस किया है। उनके पिता भी एमडी हैं, वहीं उनकी मां बॉयोकेमिस्ट्री की प्रोफेसर हैं।

Credit: twitter/canva

​मानुषी छिल्लर ने ऐसे पूरी की पढ़ाई​

Manushi Chhillar ने Miss World 2017 में यह खिताब जीतकर देश का गौरान्वित किया था, पढ़ाई के प्रति समर्पण इतना था कि मिस वर्ल्ड के लिए एक साल का ब्रेक लिया, और खिताब जीतने के बाद फिर मेडिकल पढ़ाई पूरी की

Credit: twitter/canva

​श्रीराम लागू​

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर श्रीराम लागू ने 40 से ज्यादा मराठी, हिंदी और गुजराती नाटकों में काम किया, 20 मराठी प्ले निर्देशित किए। शायद ही कोई जानता होगा कि इन्होंने एमबीबीएस और एमएस किया है।

Credit: twitter/canva

​42 साल में आए फिल्मी लाइन में​

दिग्गज एक्टर श्रीराम लागू कुछ सालों तक ईएनटी सर्जन के तौर पर भी काम कर चुके हैं। इन्होंने फिल्मी दुनिया में 42 वर्ष की आयु में कदम रखा था, बता दें, इनका निधन हो चुका है।

Credit: twitter/canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​भारत में होती है दुनिया की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा​

ऐसी और स्टोरीज देखें