फीस भरने के लिए किडनी बेचने को तैयार थे पिता, बेटे ने IPS बनकर बढ़ाया मान

कुलदीप राघव

Jun 16, 2023

एक पिता की कहानी

18 जून को फादर्स डे है और आज हम आपको ऐसे पिता की कहानी बता रहे हैं जिसने बेटे की फीस जमा करने के लिए किडनी बेचने तक की ठान ली थी।

Credit: Social-Media

IPS इंद्रजीत महथा

हम बात कर रहे हैं झारखंड के बोकारो जिले के छोटे से गांव में पैदा हुए आईपीएस अधिकारी इंद्रजीत महथा की।

Credit: Social-Media

झेली आर्थिक तंगी

आईपीएस इंद्रजीत किसान परिवार से आते हैं और बचपन से ही आर्थिक तंगी झेलते रहे।

Credit: Social-Media

नहीं थे किताब के पैसे

उनके पास नई किताबें खरीदने तक के लिए पैसे नहीं होते थे। उनका घर टूटा था।

Credit: Social-Media

पहले बेची जमीन

जब वह ग्रेजुएशन कर रहे थे तो उनकी पढ़ाई का ख़र्चा उठाने के लिए पिता ने अपनी जमीन बेच दी।

Credit: Social-Media

ऐसे आया यूपीएससी का ख्याल

इंद्रजीत को जब उनके शिक्षक ने जिला प्रशासन के बारे में बताया, तो यूपीएससी में बैठने की उनकी इच्छा जागी।

Credit: Social-Media

पिता ने कही किडनी बेचने की बात

पहले प्रयास में उन्हें असफलता मिली। तब पिता ने कहा कि वो तैयारी करें, अगर जरूरत पड़ी तो वह अपनी किडनी तक बेच देंगे, लेकिन पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं आने देंगे।

Credit: Social-Media

दूसरे प्रयास में मिली सफलता

ये बात सुनकर इंद्रजीत ने ठान लिया कि वह अधिकारी बनकर दम लेंगे। सरे प्रयास में UPSC परीक्षा निकाल कर IPS ऑफ़िसर बने।

Credit: Social-Media

प्रेरणा देता है जीवन

अपने पूरे क्षेत्र से यूपीएससी निकालने वाले इंद्रजीत इकलौते व्यक्ति हैं। उनके जीवन से तमाम युवा प्रेरणा लेते हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक्ट्रेस समांथा दसवीं में रह चुकी हैं टॉपर, देखें मार्कशीट

ऐसी और स्टोरीज देखें