Oct 16, 2023
क्या आपने सोचा है कि जादू-टोने की पढ़ाई किसी विश्वविद्यालय में होती हो।
Credit: Instagrma/Pixabay
आज हम आपको जिस यूनिवर्सिटी के बारे में बता रहे हैं, उसमें जादू-टोने की पढ़ाई होगी, साथ ही तंत्र-मंत्र में पीजी डिग्री भी मिलेगी।
Credit: Instagrma/Pixabay
यह यूनिवर्सिटी जादू-टोने का कोर्स शुरू करने जा रही है। चुड़ैल से लेकर ड्रैगन तक सब कोर्स में शामिल हैं।
Credit: Instagrma/Pixabay
ब्रिटेन की एक्सेटर यूनिवर्सिटी जादू और गुप्त विज्ञान का कोर्स शुरू करने जा रही है। यह दुनिया की पहली यूनिवर्सिटी होगी जहां, इस तरह की पढ़ाई कराई जाएगी।
Credit: Instagrma/Pixabay
यहां की एक प्रोफेसर एमिली सेलोवे ने बताया कि जादू टोना और तंत्र विद्या में कई लोगों की दिलचस्पी होती है और लोग इसे सीखना भी चाहते हैं।
Credit: Instagrma/Pixabay
रिपोर्ट के अनुसार, पढ़ाई के दौरान छात्र यहूदी, ईसाई और इस्लामी परंपराओं में तंत्र मंत्र के बारे में जानेंगे।
Credit: Instagrma/Pixabay
कोर्स में ड्रैगन और चुड़ैलों पर स्टडी की जाएगी और मध्यकालीन युग में महिलाएं किस तरह जादू टोना करती थीं, ये बताया जाएगा।
Credit: Instagrma/Pixabay
एमिली सेलोवे यूनिवर्सिटी एक्सेटर में मध्यकालीन अरबी साहित्य पढ़ाती हैं और उन्हें ही इस कोर्स का कोआर्डिनेटर बनाया गया है।
Credit: Instagrma/Pixabay
दुनियाभर में यह अपने तरह का एक यूनिक कोर्स होगा।
Credit: Instagrma/Pixabay
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स