​In या Into में क्या है अंतर, जानें कहां और कैसे होता है इस्तेमाल

नीलाक्ष सिंह

Feb 8, 2024

In या Into का अंतर

अक्सर लोग अंग्रेजी में In या Into के प्रयोग में कंफ्यूज हो जाते हैं, आइये जानें आसान उदाहरण से

Credit: canva

In का प्रयोग

पहले बात In की करते हैं: इसका उपयोग बड़े एरिया को बताने के लिए या पोजिशन बताने के लिए किया जाता है।

Credit: canva

In का प्रयोग उदाहरण से

I am living in Noida (ii) You are in the Hotel

Credit: canva

Into का प्रयोग

मूवमेंट बताने के लिए Into का प्रयोग किया जाता है।

Credit: canva

Into का प्रयोग उदाहरण से

He walked into the room (ii) He is jumping into the River

Credit: canva

In का एक और आसान उदाहरण

मान लीजिए एक डिब्बे में चीनी रखी है। तो यहां चीनी डिब्बे के अंदर पहले से रखी हुई है इसलिए कहेंगे The Sugar is in the Box

Credit: canva

Into का एक और आसान उदाहरण

मान लीजिए मेंढक नदी में कूद गया। तो यहां बाहर से अंदर जा रहा है, यानी मूवमेंट दिख रहा है ऐसे में कहेंगे The Frog Fell Into the River

Credit: canva

In का इस्तेमाल

The Ice in the Tray अब पहचानिए यहां In क्यों है? बताते हैं क्योंकि ट्रे में पहले से बर्फ रखी है।

Credit: canva

Into का इस्तेमाल

The Man Jumped into the Pool अब देखिए यहां Into क्यों है? क्योंकि आदमी बाहर से पूल में कूदा है, तो यहां मूवमेंट है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक साल में कितने IAS चुने जाते हैं, जानें भारत में कुल कितने ऑफिसर

ऐसी और स्टोरीज देखें