Jun 18, 2024
इसे 30 सेकेंड में सॉल्व करने के लिए दिमाग का तेज होना जरूरी है, बता दें आईक्यू चेक करने वाले सवालों में समय की बहुत वैल्यू होती है।
Credit: TNN
वैसे इसे ब्रेन टेस्ट को कोई भी सॉल्व कर सकता है, चित्र को ध्यान से देखिए यहां तीन जानवर हैं कुत्ता, बिल्ली और खरगोश
Credit: TNN
सबसे पहले बिल्ली और खरगोश है, जिसका कुल वजन 10 किलो है, अब चूंकि दोनों जानवर छोटे बड़े हैं, ऐसे में दोनों का 5—5 किलो वजन नहीं होगा।
Credit: TNN
इसलिए मान लेते हैं कि बिल्ली और खरगोश का वजन क्रमश: 7 और 3 किलो है।
Credit: TNN
अब दूसरे चित्र में कुत्ता और खरगोश 20 किलो का दिख रहा है, इसमें से खरगोश का वजन हमने 3 माना था, यानी कुत्ते का वजन 17 किलो हुआ।
Credit: TNN
अब तीसरे चित्र में कुत्ता और बिल्ली 24 किलो के दिख रहे हैं, इसमें से कुत्ते का वजन हमने 17 माना था, और बिल्ली का वजन 7 तभी तो दोनों का वजन 24 आया।
Credit: TNN
अब चौथे चित्र में पूछा गया है कि यदि तीनों जानवरों का वजन जोड़ दिया जाए तो कुल कितना वजन होगा।
Credit: TNN
तीनों का वजन तो आपने एक एक करके निकाल लिया अब तीनों का वजन बताने के लिए कुछ सेकंड भी ज्यादा हैं। यदि कुछ आंसर सोचा है तो अगले पेज पर मैच करिये।
Credit: TNN
बिल्ली 7, खरगोश 3 और कुत्ते का वजन 17, इसलिए कुल योग बनेगा 27 किलो
Credit: TNN
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स