Jul 19, 2024

घुड़सवारी की शौकीन, लंदन में पढ़ाई, दुबई की राजकुमारी शेख माहरा के पास है ये डिग्री

Ravi Mallick

दुबई की राजकुमारी

दुबई की राजकुमारी शेख माहरा इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल, उन्होंने अपने पति शेख माना अल मकतूम को तलाक दे दिया है।

Credit: Instagram

इंस्टाग्राम पर तीन तलाक

राजकुमारी शेख माहरा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके तीन तलाक दे दी है।

Credit: Instagram

पूरा नाम

दुबई की राजकुमारी शेख माहरा का पूरा नाम माहरा बिन्त मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम है।

Credit: Instagram

पढ़ाई में अव्वल

अपने पति से सार्वजनिक तौर पर तलाक लेने वाली राजकुमारी शेख माहरा पढ़ाई में अव्वल छात्रा रही हैं।

Credit: Instagram

लंदन में पढ़ाई

राजकुमारी माहरा ने दुबई में स्कूलिंग करने के बाद लंदन स्थित UK University से ग्रेजुएशन किया है।

Credit: Instagram

इंटरनेशनल रिलेशन की डिग्री

यूके यूनिवर्सिटी लंदन से शेख माहरा ने इंटरनेशनल रिलेशन में डिग्री हासिल की है।

Credit: Instagram

अन्य डिग्री

लंदन में पढ़ाई करने के बाद उन्होंने दुबई के मोहम्मद बिन राशिद गवर्नमेंट कॉलेज से भी पढ़ाई की है।

Credit: Instagram

घुड़सवारी की शौकीन

दुबई की राजकुमारी शेख माहरा घुड़सवारी की काफी शौकीन हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इसकी काफी तस्वीरें साझा की हैं।

Credit: Instagram

खूबसूरती के चर्चे

दुबई की राजकुमारी माहरा महज 29 साल की हैं। उनकी खूबसूरती के चर्चे विश्वभर में हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: स्कूल यूनिफॉर्म को हिंदी में क्या कहते हैं, नहीं जानते होंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें