Apr 3, 2024

​डॉ विकास दिव्यर्कीति ने क्यों की IAS टीना डाबी के पहले पति की तारीफ​

अंकिता पांडे

​दृष्टि IAS कोचिंग के संस्थापक डॉ. विकास दिव्यर्कीति का नाम तो आपने सुना ही होगा।​

Credit: Instagram

UP Board 10th 12th Result 2024

​​जाना माना नाम​

​यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के बीच डॉ. विकास दिव्यर्कीति एक जाना माना नाम है।​

Credit: Instagram

​​लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा​

​लाखों लोग विकास सर से प्रेरणा लेते हैं। उनका पढ़ाने का अंदाज अन्य टीचरों से काफी अलग और प्रभावशाली है।​

Credit: Instagram

​​​IAS टीना डाबी के पूर्व पति से मुलाकात​

​हाल ही में उनकी मुलाकात चर्चित IAS टीना डाबी के पूर्व पति अतहर आमिर से हुई थी।​

Credit: Instagram

​​2016 बैच के IAS अधिकारी​

​अतहर आमिर 2016 बैच के IAS अधिकारी हैं। फिलहाल वह जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड हैं। ​

Credit: Instagram

​​सोशल मीडिया पर पोस्ट की फोटो​

​डॉ विकास दिव्यर्कीति ने अतहर आमिर के साथ फोटो पोस्ट की और उनकी काफी तारीफ भी की।​

Credit: Instagram

​​श्रीनगर की सुंदरता​

​उन्होंने कहा कि मुझे कुछ दोस्तों ने बताया कि पिछले 2-3 सालों में श्रीनगर की सुंदरता में जो चार चांद लगे हैं, उसमें उनकी केंद्रीय भूमिका रही है।​

Credit: Instagram

​​जमीनी हालात समझने का मौका​

​अतहर आमिर से जम्मू-कश्मीर के जमीनी हालात समझने का मौका मिला जो अखबारों से नहीं मिल पाता है।​

Credit: Instagram

​​लाखों लोगों की जिंदगी बेहतर​

​साथ ही इस बात पर भरोसा पुख्ता हुआ कि अच्छे सिविल सेवकों की मौजूदगी लाखों-करोड़ों लोगों की जिंदगी बेहतर बना सकती है।​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 9 साल की उम्र में उठा पिता का साया, बेटी ने यूपी बोर्ड टॉप कर रचा इतिहास

ऐसी और स्टोरीज देखें