Jan 10, 2024
Credit: Instagram
यह फिल्म IPS मनोज शर्मा और उनकी पत्नी IRS श्रद्धा जोशी के जीवन पर आधारित है।
इस फिल्म में दृष्टि IAS कोचिंग के फाउंडर डॉ. विकास दिव्यर्कीति ने भी एक अहम किरदार निभाया है।
असल जीवन में भी डॉ. विकास दिव्यर्कीति IPS मनोज शर्मा और IRS श्रद्धा जोशी के टीचर और मेंटोर रह चुके हैं।
ऐसे में आज हम जानेंगे कि UPSC एग्जाम में गुरु विकास दिव्यर्कीति या फिर उनके शिष्य IPS मनोज शर्मा किसकी ज्यादा रैंक थी।
डॉ. विकास दिव्यर्कीति ने 1996 में पहली बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस परीक्षा में उन्होंने 384 रैंक हासिल की थी।
हालांकि, बाद में उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया और दृष्टि IAS कोचिंग की शुरुआत की।
वहीं, मनोज शर्मा ने 2005 में यूपीएससी में 121 रैंक हासिल की थी। वर्तमान में वह CISF में DIG हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स