Jun 26, 2024

​दृष्टि IAS की अस्मिता योजना से पाएं UPSC की फ्री कोचिंग, जानें किसको मिलेगा फायदा ​

Ankita Pandey

​देश के लाखों युवा यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग करते हैं।​

Credit: Instagram

UPSC CAPF AC Exam 2024 Date

​​दृष्टि IAS कोचिंग​

​जब बात यूपीएससी कोचिग की हो तो सबसे पहला नाम डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की दृष्टि IAS कोचिंग का आता है। ​

Credit: Instagram

​​दृष्टि IAS की अस्मिता योजना​

​दृष्टि IAS ने अस्मिता नाम की एक स्कॉलरशिप स्कीम लॉन्च की है, जिसका उद्देश्य हिन्दी माध्यम के कम होते परिणाम को संभालना है।​

Credit: Instagram

​​100 उम्मीदवारों का चयन​

​इस स्कीम के तहत लगभग 100 (प्रतिवर्ष 50) उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिनकी मेधा और प्रतिबध्दता संदेह से परे है।​

Credit: Instagram

​​फ्री में मिलेंगी ये सुविधाएं​

​इस स्कीम के तहत उम्मीदवारों को एक से दो साल तक दिल्ली में आवास, भोजन, कोचिंग क्लास, दृष्टि संस्थान के नोट्स, लाइब्रेरी, टेस्ट सीरीज और मेंटरशिप आदि सुविधाएं फ्री में उपलब्ध करवाई जाएंगी।​

Credit: Instagram

​​कौन कर सकेगा आवेदन​

​इस स्कीम के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने यूपीएससी या स्टेट पीसीएस की प्रीलिम्स परीक्षा में कम से कम एक बार सफलता हासिल की हो।​

Credit: Instagram

​​कितनी होनी चाहिए आयु ​

​इसके अलावा 1 अगस्त 2023 को सामान्य व ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।​

Credit: Instagram

​​इनको मिलेगी छूट​

​वहीं, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार की आयु 33 साल, एसएसी/एसटी वर्ग की 35 साल और पीडब्ल्यूबीडी/पीएच वर्ग की 37 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।​

Credit: Instagram

​​दो प्रयास शेष​

​साथ ही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में उम्मीदवार के पास कम से कम दो प्रयास शेष हों। इसके अलावा परीक्षा का माध्यम हिन्दी होना चाहिए। ​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इकलौता देश जहां नहीं है एक भी सांप, GK के बादशाह ही बता पाएंगे नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें