Feb 03, 2025
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के अलावा भारतीय वन सेवा परीक्षा (IFOS), CDS, NDA, INA आदि परीक्षा का आयोजन करती है।
Credit: TNN
यूपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली सारी परीक्षाओं में से सिविल सर्विसेज सबसे अहम है, क्योंकि इसी के जरिये आईएएस, आईपीएस या आईआरएस बना जा सकता है।
Credit: TNN
लेकिन कई बार दिमाग में सवाल आता है कि कितने नंबर लाने पर आईएएस रैंक मिल सकती है? चलिए जानते हैं डॉ विकास दिव्यकीर्ति सर से
Credit: TNN
डॉ विकास दिव्यकीर्ति पूर्व सिविल सेवक, शिक्षक, लेखक और व्याख्याता हैं।
Credit: TNN
डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने अपने एक वीडियो में बताया कि अगर आपको आईएएस बनना है तो आपको 1050 नंबर चाहिए।
Credit: TNN
इसके लिए प्लानिंग की जरूरत है जैसे आपको जीएस टॉपिक में पूरी कोशिश करके 400 से 420 के बीच नंबर लाने की जरूरत है।
Credit: TNN
इसके बाद निबंध में आपको 160 के आसपास नंबर लाने की जरूरत है, और ये तभी हो सकेगा जब आप बेस्ट तरीके से निबंध लेखन कर पाएंगे।
Credit: TNN
आखिर में बचा इंटरव्यू जो कि 275 नंबर का होता है, अब अगर आप टॉप लेवल के एस्पिरेंट हैं तब भी 175 के आसपास आ सकेंगे।
Credit: TNN
अब आप ये सब जोड़ लीजिए जैसे 410 + 160 + 175 = 745, अब चूंकि चाहिए थे 1050 तो अभी भी आप 305 अंक पीछे हैं।
Credit: TNN
तो इन (305) नंबरों को वैकल्पिक विषयों से पाया जा सकता है।
Credit: TNN
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स