Oct 6, 2024

आईक्यू लेवल क्या होता है?

Neelaksh Singh

खान सर ने कहा

सेरिब्रम हमारी मेमोरी को कंट्रोल करके रखता है, जिसकी मे​मोरी तेज होगी उसे सब कुछ अच्छे से याद रहेगा।

Credit: canva

खान सर ने बताया मेमोरी नापने का होता है तरीका

खान सर ने कहा कौन कितना याद रख सकता है, इसे नापने के लिए भी कुछ होना चाहिए जैसे दाल चावल को किलो या ग्राम में नापते हैं।

Credit: canva

कैसे नापते हैं चीजों को

गैस को एमएल में, पानी या दूसरी तरल को लीटर में नापते हैं, कपड़ों को मीटर में नापते हैं, उसी तरह याद रखने की क्षमता को भी नापने का तरीका होता है।

Credit: canva

IQ Level

अब जिसकी याद रखने की क्षमता ज्यादा है, उसके बारे में कहा जाता है कि उसका IQ Level हाई है। ठीक इसी तरह जिसकी याद रखने की क्षमता कम है, उसके बारे में कहा जाता है कि उसका IQ Level कम है।

Credit: canva

कैसे चेक करें अपनी मेमोरी

अब रही बात कैसे चेक करें कि आपको कितने अच्छे से चीजें याद रहती हैं, तो इसके लिए इंटरनेट पर तमाम तरह के memory test पड़े हुए हैं। आप चाहें तो Memory Test Quiz या फिर Memory Test Game में भी भाग ले सकते हैं, जैसे Sudoku, Memory Bingo,Cross Worlds, Word Puzzle इत्यादि

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: रेलवे ट्रैक पर क्यों रखे जाते हैं ये बॉक्स, नहीं जाना तो पछताएंगे आप