डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कैसा होना चाहिए Attitude, एक बार जरूर पढ़ें

Neelaksh Singh

Jun 28, 2024

कौन हैं डॉ. विकास दिव्यकीर्ति सर

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति पूर्व सिविल सेवक रह चुके हैं, वे आज शिक्षक, लेखक, लेक्चरर, यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भी जाने जाते हैं।

Credit: twitter-others-social-media

13 साल में अनाथ, फिर ऐसे पास की UPSC

कैसा होना चाहिए छात्रों का Attitude

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति सर समझाते हैं कि छात्रों को लक्ष्य जरूर बनाना चाहिए, और उसे पूरा करने की कोशिश में खूब मेहनत करनी चाहिए, इस दौरान असफलता से डरने की जरूरत नहीं है।

Credit: twitter-others-social-media

12वीं पास हैं, चाहिए सरकारी नौकरी, तो करें य​ह​ काम

भड़काना होता है आसान

फोकस के अभाव में दूसरे लोग आपको आसानी से भड़का सकते हैं, या आपका ध्यान भटका सकते हैं।

Credit: twitter-others-social-media

हर बात पर न दें रिएक्शन

उन्होंने एक आसान से उदाहरण से बड़ी बात सिखाई कि छात्रों की उम्र ऐसी होती है, कि अगर उन्हें कोई अपशब्द बोलकर भाग जाए तो उन्हें रिएक्शन देने में समय नहीं लगता।

Credit: twitter-others-social-media

क्रोधित न हों

छात्र यह सोच कर उस इंसान के पीछे पीछे भागेंगे कि इसने मुझे अपशब्द कैसे बोला।

Credit: twitter-others-social-media

लक्ष्य से न भटके

असल में आप भूल जाते हैं कि अपशब्द कहने वाला व्यक्ति यही चाह रहा था कि आपका ध्यान उसकी ओर जाए, आप भड़क जाएं या उसके पीछे पीछे भागे।

Credit: twitter-others-social-media

एक फोकस्ड को क्या करना चाहिए

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति सर ने इस उदाहरण से समझाया कि अगर ऐसी स्थिति में कोई फोकस्ड आदमी या स्टूडेंट होगा तो वो नहीं भड़केगा।

Credit: twitter-others-social-media

अपनी तैयारी से दें जवाब

एक समझदार स्टूडेंट इस बात को पहचानेगा कि उसके लिए उस स्थिति में जरूरी क्या है। वो अपनी तैयारी पर ध्यान देगा और तैयारी के जरिये ही जवाब देगा।

Credit: twitter-others-social-media

क्या नजरअंदाज करना है यह भी सीखें

कुल मिलाकर डॉ. विकास दिव्यकीर्ति सर ने छात्रों को बेकार की चीजों में उलझने से बचने का मंत्र दिया है। कहां फोकस करना है, के साथ यह भी पता होना चाहिए कि क्या नजरअंदाज करना है।

Credit: twitter-others-social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: A का डबलरोल से दुनिया हैरान, स्मॉल लेटर में दो तरह से क्यों होता है यह लेटर

ऐसी और स्टोरीज देखें