Feb 7, 2024
उन्होंने एक सभा में बताया कि क्यों प्राइमरी स्कूल में महिला शिक्षक का चुनाव ज्यादा होता है।
Credit: social-media
आपने भी इस बारे में गौर किया होगा कि कक्षा 5 तक के क्लासेस के लिए ज्यादातर लेडी टीचर का सेलेक्शन किया जाता है, ना कि किसी पुरुष टीचर का।
Credit: social-media
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने इसके पीछे दो कारण समझाया।
Credit: social-media
पहला महिलाओं में जितना धैर्य होता है आमतौर पर उतना पुरुष में नहीं होता है, जबकि बच्चों को डील करने के लिए धैर्य सबसे जरूरी है।
Credit: social-media
बच्चों को चुप कराने के लिए 2 मिनट तक का धैर्य तो ठीक है, लेकिन इससे ज्यादा सभी पुरुषों में धैर्य नहीं होता है।
Credit: social-media
कई बार बच्चे गोद में होते समय मूंछ खींच लेते हैं, चश्मा उतार देते है, या हाथ पैर चलाने लगते हैं, जिससे कुछ पुरुष धैर्यहीन हो जाते हैं।
Credit: social-media
इसके मुकाबले महिला में बच्चों को डील करने की क्षमता बायोलॉजिकली, कल्चरली व सोशली भी ज्यादा होती है।
Credit: social-media
इसके अलावा बच्चे को क्या चाहिए यह भी महिला या मां ज्यादा अच्छे से समझ पाती है।
Credit: social-media
आगे उन्होंने बताया कि दुनिया का सबसे कठिन काम बच्चों को पालना है, यानी इसके आगे किसी भी परीक्षा की तैयारी करना आसान है।
Credit: social-media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स