डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने बताया प्राइमरी स्कूल में लेडी टीचर सेलेक्शन की वजह

नीलाक्ष सिंह

Feb 7, 2024

प्राइमरी स्कूल महिला शिक्षक की नियुक्ति

उन्होंने एक सभा में बताया कि क्यों प्राइमरी स्कूल में महिला शिक्षक का चुनाव ज्यादा होता है।

Credit: social-media

लेडी टीचर का सेलेक्शन क्यों

आपने भी इस बारे में गौर किया होगा कि कक्षा 5 तक के क्लासेस के लिए ज्यादातर लेडी टीचर का सेलेक्शन किया जाता है, ना कि किसी पुरुष टीचर का।

Credit: social-media

बताए दो कारण

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने इसके पीछे दो कारण समझाया।

Credit: social-media

पहला

पहला महिलाओं में जितना धैर्य होता है आमतौर पर उतना पुरुष में नहीं होता है, जबकि बच्चों को डील करने के लिए धैर्य सबसे जरूरी है।

Credit: social-media

पुरुषों में धैर्य की कमी

बच्चों को चुप कराने के लिए 2 मिनट तक का धैर्य तो ठीक है, लेकिन इससे ज्यादा सभी पुरुषों में धैर्य नहीं होता है।

Credit: social-media

गुस्सा जाना

कई बार बच्चे गोद में होते समय मूंछ खींच लेते हैं, चश्मा उतार देते है, या हाथ पैर चलाने लगते हैं, जिससे कुछ पुरुष धैर्यहीन हो जाते हैं।

Credit: social-media

महिलाओं में होता है धैर्य

इसके मुकाबले महिला में बच्चों को डील करने की क्षमता बायोलॉजिकली, कल्चरली व सोशली भी ज्यादा होती है।

Credit: social-media

महिला होती है समझदार

इसके अलावा बच्चे को क्या चाहिए यह भी महिला या मां ज्यादा अच्छे से समझ पाती है।

Credit: social-media

दुनिया का सबसे कठिन काम

आगे उन्होंने बताया कि दुनिया का सबसे कठिन काम बच्चों को पालना है, यानी इसके आगे किसी भी परीक्षा की तैयारी करना आसान है।

Credit: social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​क्या UPSC एस्पिरेंट्स आसानी से क्रैक कर सकते हैं SSC? जानें डॉ विकास दिव्यकीर्ति का जवाब​

ऐसी और स्टोरीज देखें