Feb 8, 2024
डॉ विकास दिव्यकीर्ति जिन्होंने पहली बार में यूपीएससी क्रैक कर दिया था, लेकिन साल भर के अंदर ही नौकरी छोड़ स्वतंत्र शिक्षक बनने का फैसला लिया।
Credit: social-media
आज वे ऑफलाइन क्लासेस व मोटिवेशनल वीडियो के जरिये लाखों छात्रों को प्रेरित कर, उन्हें पढ़ाने का काम कर रहे हैं।
Credit: social-media
डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने हाल ही में अपनी स्कूल लाइफ के बारे में बताया कि वे कैसे छात्र थे, उनका दिमाग कैसा था।
Credit: social-media
उन्होंने बताया कि वे स्कूल में बदमाश, शरारती व कम पढ़ने वाले स्टूडेंट में से एक थे।
Credit: social-media
लेकिन दिमाग इतना था कि परीक्षा से कुछ दिन पहले पढ़कर अच्छे नंबर ले आते थे।
Credit: social-media
उन्होंने आगे बताया कि जो काम कुछ दिनों में किया जा सकता है उसके लिए साल भर क्यों लगाना।
Credit: social-media
दूसरी उन्होंने बात बताई कि स्कूल में जो भी पढ़ा या सीखा था, उसमें से ज्यादातर चीजें जिंदगी में काम नहीं आईं।
Credit: social-media
जैसे त्रिकोणमिति सीखा, लेकिन कभी काम नहीं आया। उन्होंने थीटा बीटा पढ़ा, लेकिन कभी काम नहीं आया, नक्शे याद किए लेकिन कभी काम नहीं आए।
Credit: social-media
उनकी इस कहानी से साफ पता चलता है, भले कोई कम पढ़ने वाला स्टूडेंट हो, शरारती हो, लेकिन यदि ठान ले तो यूपीएससी जैसी परीक्षा को भी पास कर सकता है।
Credit: social-media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स