डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने पूछा हिंदी का सबसे आसान सवाल

नीलाक्ष सिंह

Feb 13, 2024

इंटरव्यू का रोचक सवाल

ऐसे में इंटरव्यू का एक रोचक सवाल आपके लिए लाए हैं, जिसे डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने पूछा था।

Credit: canva

Jee Mains Session 1 Result Link

यह था सवाल

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने एक कैंडिडेट से पूछा कि आकाश और आराम में से पहले कौन सा शब्द आएगा?

Credit: canva

उम्मीदवार ने क्या कहा

क्या आप यूपीएससी के इस सवाल का जवाब जल्दी दे सकते हैं, चलिए बताते हैं उस कैंडिडेट ने क्या कहा।

Credit: canva

पहले आकाश आएगा

उम्मीदवार ने कहा, पहले आकाश आएगा फिर आराम आएगा।

Credit: canva

IQ चेक करने के लिए पूछा एक और सवाल

उम्मीदवार का दिमाग परखने के लिए उससे एक और सवाल पूछा गया कि यदि तीन शब्द हैं आकाश, आराम और अवनीश। तो यहां पहले कौन सा शब्द आएगा।

Credit: canva

उम्मीदवार ने दिया सही जवाब

इस पर उम्मीदवार ने कहा कि अवनीश आकाश और आराम से पहले आएगा। क्या आप इसका कारण जानते हैं? यदि नहीं तो बताते हैं —

Credit: canva

लॉजिक

वास्तव में आकाश और आराम दोनों शब्द के पहले अक्षर में आ की मात्रा है, ज​बकि अवनीश शब्द के पहले अक्षर में आ की मात्रा नहीं है।

Credit: canva

छोटा अ व बड़ा आ में अंतर

हिंदी स्वर के अनुसार, छोटा 'अ' के बाद बड़ा 'आ' आता है, इसलिए अवनीश पहले लिखा जाता है।

Credit: canva

ऐसे आते हैं सवाल

अब आप समझ गए होंगे कि आपको किस तरह के सवालों के लिए तैयार रहना चाहिए।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जीवन में ये 4 चीजें हैं तो जीत हमेशा आपकी होगी, अवध ओझा ने बता दिया सफलता का मंत्र

ऐसी और स्टोरीज देखें