Feb 13, 2024
ऐसे में इंटरव्यू का एक रोचक सवाल आपके लिए लाए हैं, जिसे डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने पूछा था।
Credit: canva
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने एक कैंडिडेट से पूछा कि आकाश और आराम में से पहले कौन सा शब्द आएगा?
Credit: canva
क्या आप यूपीएससी के इस सवाल का जवाब जल्दी दे सकते हैं, चलिए बताते हैं उस कैंडिडेट ने क्या कहा।
Credit: canva
उम्मीदवार ने कहा, पहले आकाश आएगा फिर आराम आएगा।
Credit: canva
उम्मीदवार का दिमाग परखने के लिए उससे एक और सवाल पूछा गया कि यदि तीन शब्द हैं आकाश, आराम और अवनीश। तो यहां पहले कौन सा शब्द आएगा।
Credit: canva
इस पर उम्मीदवार ने कहा कि अवनीश आकाश और आराम से पहले आएगा। क्या आप इसका कारण जानते हैं? यदि नहीं तो बताते हैं —
Credit: canva
वास्तव में आकाश और आराम दोनों शब्द के पहले अक्षर में आ की मात्रा है, जबकि अवनीश शब्द के पहले अक्षर में आ की मात्रा नहीं है।
Credit: canva
हिंदी स्वर के अनुसार, छोटा 'अ' के बाद बड़ा 'आ' आता है, इसलिए अवनीश पहले लिखा जाता है।
Credit: canva
अब आप समझ गए होंगे कि आपको किस तरह के सवालों के लिए तैयार रहना चाहिए।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स