May 15, 2024
यूपीएससी इंटरव्यू की तरह वे भी मॉक इंटरव्यू आयोजित करते हैं, जिन्हें बेहद पसंद किया जाता है, यह इंटरव्यू यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों का लिया जाता है।
Credit: social-media
इंटरव्यू में पूछे गए सवाल वायरल हो जाते हैं क्योंकि छात्रों को इन सवालों से यह समझने का मौका मिलता है कि उन्हें किस स्तर की तैयारी रखने की जरूरत है।
Credit: social-media
Credit: social-media
इस पर कैंडिडेट ने कहा, 'सर अब स्थिति सामान्य हो चुकी है', तो दिव्यकीर्ति सर ने तुरंत दूसरा सवाल पूछ लिया कि 'मुरैना के लोग बागी और डकैत में बड़े इज्जत से अंतर बताते हैं, क्या आपको पता है?
Credit: social-media
दिव्यकीर्ति सर ने आगे कहा, उस क्षेत्र से बाहर के लोग आज भी बागी और डकैत को एक ही मानते हैं, ऐसे में क्या अंतर है इन दोनों में?
Credit: social-media
इस पर कैंडिडेट ने कहा, 'विचारधारा का फर्क है, एक बागी वो बनता है, जिसने उत्पीड़न या अन्याय देखा है, जब उसे सरकार या प्रशासन से मदद की उम्मीद नहीं रहती है, तो वह बंदूक उठाकर सिस्टम के खिलाफ लड़ता है।
Credit: social-media
लेकिन बागियों का एक नियम होता है कि बिन बात किसी को नहीं सताते हैं। जबकि डकैत वे होते हैं, जो बिन मतलब के लूटमारी करते हैं, यह चोरी, अपहरण जैसे मामलों में भी शामिल होते हैं। यह अपने लूट के लिए किसी को भी मार सकते हैं।
Credit: social-media
'कोई ऐसा शक्स जिसने नेशनल अवार्ड जीता हो बाद में बागी बन गया हो?' इस पर कैंडिडेट ने कहा, 'कैंडिडेट ने कहा, 'पान सिंह तोमर'
Credit: social-media
दिव्यकीर्ति सर ने आगे पूछा 'पान सिंह तोमर कहां से थे?' कैंडिडेट ने कहा, कैंडिडेट ने कहा, मुरैना के भिडोसा के थे।
Credit: social-media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स