डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने बागी और डकैत से जुड़े सवालों की लगा दी झड़ी, आप भी जान लें जवाब

Neelaksh Singh

May 15, 2024

यूपीएससी इंटरव्यू

यूपीएससी इंटरव्यू की तरह वे भी मॉक इंटरव्यू आयोजित करते हैं, जिन्हें बेहद पसंद किया जाता है, यह इंटरव्यू यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों का लिया जाता है।

Credit: social-media

कम नंबर असफलता या सफलता की पहली सीढ़ी

इंटरव्यू का सवाल

इंटरव्यू में पूछे गए सवाल वायरल हो जाते हैं क्योंकि छात्रों को इन सवालों से यह समझने का मौका मिलता है कि उन्हें किस स्तर की तैयारी रखने की जरूरत है।

Credit: social-media

1

Credit: social-media

दूसरा सवाल, बागी और डकैत में क्या है अंतर

इस पर कैंडिडेट ने कहा, 'सर अब स्थिति सामान्य हो चुकी है', तो दिव्यकीर्ति सर ने तुरंत दूसरा सवाल पूछ लिया कि 'मुरैना के लोग बागी और डकैत में बड़े इज्जत से अंतर बताते हैं, क्या आपको पता है?

Credit: social-media

क्या बागी और डकैत एक हैं?

दिव्यकीर्ति सर ने आगे कहा, उस क्षेत्र से बाहर के लोग आज भी बागी और डकैत को एक ही मानते हैं, ऐसे में क्या अंतर है इन दोनों में?

Credit: social-media

बागी और डकैत में अंतर

इस पर कैंडिडेट ने कहा, 'विचारधारा का फर्क है, एक बागी वो बनता है, जिसने उत्पीड़न या अन्याय देखा है, जब उसे सरकार या प्रशासन से मदद की उम्मीद नहीं रहती है, तो वह बंदूक उठाकर सिस्टम के खिलाफ लड़ता है।

Credit: social-media

बागी की विचारधारा

लेकिन बागियों का एक नियम होता है कि बिन बात किसी को नहीं सताते हैं। जबकि डकैत वे होते हैं, जो बिन मतलब के लूटमारी करते हैं, यह चोरी, अपहरण जैसे मामलों में भी शामिल होते हैं। यह अपने लूट के लिए किसी को भी मार सकते हैं।

Credit: social-media

तीसरा सवाल

'कोई ऐसा शक्स जिसने नेशनल अवार्ड जीता हो बाद में बागी बन गया हो?' इस पर कैंडिडेट ने कहा, 'कैंडिडेट ने कहा, 'पान सिंह तोमर'

Credit: social-media

पान सिंह तोमर कहां से थे

दिव्यकीर्ति सर ने आगे पूछा 'पान सिंह तोमर कहां से थे?' कैंडिडेट ने कहा, कैंडिडेट ने कहा, मुरैना के भिडोसा के थे।

Credit: social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: CUET UG Exam दिल्ली में स्थगित, जानें क्या है नोएडा गाजियाबाद के लिए अपडेट

ऐसी और स्टोरीज देखें