Sep 18, 2023

​पहले डॉक्टरी और अब IAS, जानें डॉ तनु जैन ने क्यों दिया नौकरी से इस्तीफा​

अंकिता पांडे

​देश के लाखों लोग यूपीएससी एग्जाम क्रैक करके IAS अधिकारी बनने का सपना देखते हैं। ​

Credit: Instagram

Latest Govt Jobs 2023

​​ IAS तनु जैन ​

​यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के बीच IAS तनु जैन एक जाना माना नाम हैं।​

Credit: Instagram

​​छोड़ दी नौकरी​

​आपको जानकर शायद हैरानी होगी लेकिन तनु जैन ने हाल ही में IAS की नौकरी छोड़ दी है।​

Credit: Instagram

​​इस वजह से दिया इस्तीफा​

​IAS तनु जैन ने लगभग सात साल की नौकरी के बाद अब टीचिंग के प्रोफेशन में जाने का निर्णय लिया है।​

Credit: Instagram

​​​खोला IAS कोचिंग सेंटर​

​दरअसल, तनु जैन को पढ़ाने का काफी शौक है। उन्होंने कुछ महीने पहले ही दिल्ली में तथास्तु नाम से एक IAS कोचिंग सेंटर खोला है।​

Credit: Instagram

​​पहले डॉक्टरी और अब IAS​

​तनु जैन ने IAS बनने के लिए डॉक्टरी छोड़ी थी और अब टीचर बनने के लिए IAS की नौकरी से भी इस्तीफा दे दिया है।​

Credit: Instagram

​​प्रोफेशन से डॉक्टर ​

​यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करने से पहले तनु जैन प्रोफेशन से एक डॉक्टर थीं।​

Credit: Instagram

​​इतनी थी रैंक​

​साल 2014 में उन्होंने तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 648वीं रैंक हासिल की थी।​

Credit: Instagram

​​यहां से किया ग्रेजुएशन​

एजुकेशन की बात करें तो तनु जैन ने सुभारती मेडिकल कॉलेज से बीडीएस की डिग्री हासिल की है।​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​दुनिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर 'यशोभूमि' जानें इसकी खासियत​

ऐसी और स्टोरीज देखें