सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी से जुड़ीं रोचक बातें, जो हमेशा आती हैं काम

Neelaksh Singh

Sep 2, 2024

देश के पहले उपराष्ट्रपति

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे। वे 10 सालों तक उपराष्ट्रपति रहे, फिर उन्हें राष्ट्रपति बनने का गौरव मिला, और वे देश के दूसरे राष्ट्रपति कहलाए।

Credit: TNN

शिक्षक दिवस पर भाषण

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था? यही कारण है कि हर साल 5 सितंबर को Teachers Day मनाया जाता है। यूनेस्‍को ने भी 1994 में 'शिक्षक दिवस' मनाने के लिए 5 सितंबर का दिन चुना था।

Credit: TNN

शिक्षक दिवस पर निबंध

तेलुगु ब्राह्मणी थे राधाकृष्णन

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan का जन्म मद्रास के चित्तूर जिले के तिरुत्तनी गांव के एक तेलुगु भाषी ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उस समय यह गांव आंध्र प्रदेश में आता था लेकिन अभी यह जगह तमिलनाडु में आती है।

Credit: TNN

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के माता पिता

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan की माता का नाम सीताम्मा और पिता का नाम सर्वपल्ली वीरास्वामी था, जिनसे पांच बेटे और एक बेटी हुई, राधाकृष्णन दूसरे नंबर की संतान थे।

Credit: TNN

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

डॉ. राधाकृष्णन की शुरुआती शिक्षा लुथर्न मिशन स्कूल, तिरुपति से हुई, इसके बाद की पढ़ाई वेल्लूर और मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से की।

Credit: TNN

एमए थे डॉ. राधाकृष्णन

डॉ. राधाकृष्णन ने दर्शन शास्त्र में एम.ए किया, फिर उन्हें 1918 में मैसूर महाविद्यालय में दर्शन शास्त्र का सहायक प्रध्यापक नियुक्त किया गया, जहां उन्हें बाद में प्राध्यापक भी बनाया गया।

Credit: TNN

राजदूत भी रह चुके हैं डॉ. राधाकृष्णन

भारत की आजादी के बाद देश के पहले पीएम बने जवाहर लाल नेहरू ने डॉ. राधाकृष्णन से सोवियत संघ में राजदूत के तौर पर काम करने के लिए कह, इसके बाद 1947 से 1949 तक संविधान सभा के सदस्य के तौर पर काम किया।

Credit: TNN

देश के दूसरे राष्ट्रपति

फिर 1952 को डॉ. राधाकृष्णन को देश का पहला उपराष्ट्रपति बनाया गया। 10 वर्षों तक सेवा देने के बाद उन्हें देश का दूसरा राष्ट्रपति बनाया गया।

Credit: TNN

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को सम्मान

डॉ. राधाकृष्णन को 1954 में 'भारत रत्न', 'पीस प्राइज आफ द जर्मन बुक ट्रेड' और 'विश्व शांति पुरस्कार' से नवाजा जा चुका है, इसके अलावा उन्हें 'सर की उपाधि' और 'ऑर्डर ऑफ मेरिट' से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Credit: TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: देश के इस नामी कॉलेज से MBA करेंगी नव्या नवेली नंदा, जानें कहां से हुई स्कूलिंग

ऐसी और स्टोरीज देखें