क्या आपको याद हैं हिंदी में महीनों के नाम, तो बताएं ज्येष्ठ पहले आता है या बैसाख

Kuldeep Raghav

May 27, 2024

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सामान्य ज्ञान, नैतिक शिक्षा आदि का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए।

Credit: Pixabay/Canva

पूछे जाते हैं सामान्य ज्ञान के सवाल

सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछ लिए जाते है।

Credit: Pixabay/Canva

Essay on Heat wave

अंग्रेजी महीनों के नाम

आजकल हम अपना हर काम अंग्रेजी महीनों के हिसाब से तय करते हैं।

Credit: Pixabay/Canva

ये हैं नाम

जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर अंग्रेजी महीनों के नाम हैं।

Credit: Pixabay/Canva

हिंदी महीनों के नाम

वहीं हिंदी में महीनों के नाम अलग हैं। क्या आपको हिंदी महीनों के नाम याद हैं।

Credit: Pixabay/Canva

इस सवाल का दें जवाब

क्या आपको हिंदी महीनों के नाम याद हैं। अगर हां, तो बताएं ज्येष्ठ पहले आता है या बैसाख।

Credit: Pixabay/Canva

क्या मालूम है क्रम

क्या आपको ये मालूम है कि हिंदी महीनों का क्रम क्या है। अगर नहीं तो अगली स्लाइड में जानें।

Credit: Pixabay/Canva

बैसाख आता है पहले

आपको बता दें कि हिंदी महीनों में बैसाख पहले आता है और उसके बाद ज्येष्ठ मास आता है।

Credit: Pixabay/Canva

हिंदी महीनों के नाम

चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, अश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ और फाल्गुन

Credit: Pixabay/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चील या इंसान कौन ज्यादा दूर तक देख सकता है, आज जान लीजिए

ऐसी और स्टोरीज देखें