May 27, 2024
अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सामान्य ज्ञान, नैतिक शिक्षा आदि का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए।
Credit: Pixabay/Canva
सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछ लिए जाते है।
Credit: Pixabay/Canva
आजकल हम अपना हर काम अंग्रेजी महीनों के हिसाब से तय करते हैं।
Credit: Pixabay/Canva
जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर अंग्रेजी महीनों के नाम हैं।
Credit: Pixabay/Canva
वहीं हिंदी में महीनों के नाम अलग हैं। क्या आपको हिंदी महीनों के नाम याद हैं।
Credit: Pixabay/Canva
क्या आपको हिंदी महीनों के नाम याद हैं। अगर हां, तो बताएं ज्येष्ठ पहले आता है या बैसाख।
Credit: Pixabay/Canva
क्या आपको ये मालूम है कि हिंदी महीनों का क्रम क्या है। अगर नहीं तो अगली स्लाइड में जानें।
Credit: Pixabay/Canva
आपको बता दें कि हिंदी महीनों में बैसाख पहले आता है और उसके बाद ज्येष्ठ मास आता है।
Credit: Pixabay/Canva
चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, अश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ और फाल्गुन
Credit: Pixabay/Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स