Mar 3, 2023
क्या आपको पता है कितना होता है ट्रेन का वजन
Aditya Singh
भारतीय रेलवे एशिया का सबसे बड़ा रेलवे ट्रैक है।
Credit: istock
रेलवे के लिए हमारे यहां करीब 1 लाख 15 हजार किलोमीटर ट्रैक है।
Credit: istock
हालांकि अक्सर लोगों के मन में एक सवाल रहता है कि, आखिर एक ट्रेन का वजन कितना होता है।
Credit: istock
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक ट्रेन का वजन करीब 10 लाख किलो होता है।
Credit: istock
हालांकि इसका वजन ट्रेन में लगे कोच पर आधारित है। कोच बढ़ने के साथ वजन बढ़ता जाता है।
Credit: istock
वहीं इसमें लगे इंजन का वजन करीब 96 हजार किलो होता है।
Credit: istock
बता दें एक्सप्रेस व दूर तक चलने वाली ट्रेनों में कई बार दोनों तरफ इंजन लगाया जाता है।
Credit: istock
साथी ही ट्रेन के वजन को संभालने के लिए पटरियों पर नुकीली गिट्टियां बिछाई जाती हैं।
Credit: istock
यह ट्रेन आने पर इसके वजन को संभालने में कारगार होती हैं।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: मार्च महीने में मिलने वाली हैं होली सहित इतनी छुट्टियां
ऐसी और स्टोरीज देखें