Feb 25, 2024
क्या आप भी जैसे-जैसे सिलेबस पूरा करते हैं वैसे-वैसे पुराना पढ़ा हुआ भूल जाते हैं?
Credit: Twitter/Istock
यदि आप भी पढ़ा हुआ भूल जाते हैं तो खान सर के इस मूलमंत्र को गांठ मार लें।
Credit: Twitter/Istock
हाल ही में एक क्लास के दौरान खान सर ने बताया कि, यदि आप लगातार अपने सिलेबस का रिवीजन करते हैं तो कभी नहीं भूल सकते।
Credit: Twitter/Istock
उन्होंने कहा कि किसी भी चैप्टर को एक बार पढ़ने के बाद कम से कम दो से तीन बार रिवीजन करें।
Credit: Twitter/Istock
इसके अलावा यदि संभव हो तो लिखकर याद करें या फिर नोट्स बनाएं।
Credit: Twitter/Istock
बता दें खान सर अक्सर अपने मोटिवेशनल स्पीच व कोट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं।
Credit: Twitter/Istock
उनके पढ़ाने का अनूठा अंदाज छात्रों को खूब भाता है।
Credit: Twitter/Istock
इतना ही नहीं खान सर की यूट्यूब पर क्लास की वीडियो जमकर वायरल होती है।
Credit: Twitter/Istock
एक आम आदमी से लेकर बॉलीवुड के स्टार्स भी खान सर के पढ़ाने के अंदाज के कायल हैं।
Credit: Twitter/Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स