Feb 12, 2024

इंटरव्यू में ना करें इन 3 इंग्लिश Sentence का इस्तेमाल, हाथ से जा सकती है नौकरी

Aditya Singh

बोलने का तरीका

हमारे बोलने चालने का तरीका हमारी पर्सनैलिटी के बारे में बहुत कुछ बयां करता है।

Credit: Istock

आपका व्यक्तित्व करता है बयां

यह कहना गलत नहीं होगा कि आपके बोलने का तरीका यह बता देता है कि आपका व्यक्तित्व कैसा है।

Credit: Istock

इंटरव्यू के दौरान रखें विशेष ध्यान

खासकर जब आप इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो आपको विशेष ध्यान रखना होता है।

Credit: Istock

इन 5 सेंटेंस का इस्तेमाल करने से बचें

यहां हम आपको अंग्रेजी के 5 सेंटेंस बताएंगे, जिसका इस्तेमाल आपको इंटरव्यू के दौरान करने से बचना चाहिए।

Credit: Istock

आत्मविश्वास की कमी

यदि आप इस तरह के सेंटेंस का इस्तेमाल करते हैं तो सामने वाले को आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी झलक जाएगी।

Credit: Istock

I Am Not Sure

इंटरव्यू में यदि आपसे कोई सवाल पूछा जाता है, जवाब देने के साथ इस सेंटेंस का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। यह आपके कॉन्फिडेंस में कमी को दर्शाता है।

Credit: Istock

May be Its Just Me

हो सकता यह सिर्फ मुझे लग रहा हो...यह सेंटेंस भी आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी को बयां करता है। यदि आपको किसी का आंसर नहीं पता तो सीधे मना कर दीजिए।

Credit: Istock

This Might Not Be Right

हो सकता है सही ना हो...इस सेंटेंस के इस्तेमाल से आपको बचना चाहिए।

Credit: Istock

ऐसे शब्दों से बचें

कोशिश करें व जितना संभव हो सके ऐसे शब्दों को बोलने से बचें जो आपके भीतर कॉन्फिडेंस की कमी को दिखाते हों।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​एक दिन में इतने घंटे पढ़ते हैं डॉ. विकास दिव्यर्कीति, जानें UPSC में कितनी थी रैंक​

ऐसी और स्टोरीज देखें