Oct 16, 2023
हर रोज हजारो लाखों की संख्या में लोग हवाई जहाज में सफर करते हैं।
Credit: Istock
वहीं बचपन से हर किसी का सपना जहाज में बैठने का होता है।
Credit: Istock
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हवाई जहाज में स्टीयरिंग होती है या नहीं? अगर नहीं होती तो आसमान में कैसे मुड़ता है?
Credit: Istock
बता दें हवाई जहाज में स्टीयरिंग नहीं होती है।
Credit: Istock
यह विंग्स की सहायता से दाएं या बाएं मुड़ता है।
Credit: Istock
साथ ही रेडियो और रडार की मदद से इन्हें रास्ते के बारे में पता चलता है।
Credit: Istock
इसके अलावा एयर ट्रेफिक कंट्रोल पायलट को निर्देश देता रहता है कि, उन्हें किस दिशा में जाना है।
Credit: Istock
वहीं पायलट को रास्ता दिखाने के लिए होरिजेंटल सिचुएशन इंडिकेटर का भी प्रयोग किया जाता है।
Credit: Istock
जिससे पायलट को रास्ते के बारे में समझने में आसानी होती है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स