2, 4 या 6 एयरप्लेन में कितने गियर होते हैं, क्या होता है इनका काम

Neelaksh Singh

Jul 13, 2024

प्लेन में गियर

लगभग हर घर में दो पहिया जैसे बाइक वाहन तो जरूर होगा, इसलिए सभी को गियर के बारे में पता होगा कि यह क्या होता है।

Credit: canva

Brain Teaser: दम है तो सॉल्व करें

कब बदलते हैं गियर

गियर को गाड़ी की स्पीड के अनुसार बदला जाता है, ताकि इंजन पर जोर न पड़े और गाड़ी अच्छे से चल सके।

Credit: canva

12वीं पास के लिए बढ़िया नौकरी

रोड पर होती है गियर बदलने की जरूरत

लेकिन रोड पर गियर बदलने की जरूरत इसलिए पड़ती है, क्योंकि रोड पर एक जैसी स्पीड में गाड़ी नहीं चलाई जा सकती है।

Credit: canva

हवाई जहाज में गियर क्यों

तो फिर हवाई सफर के दौरान गियर का सवाल कैसे आया?

Credit: canva

ट्रेन में भी होता है गियर

सबसे पहले यह जान लें कि धरती पर सबसे बड़ी पैसेंजर गाड़ी ट्रेन है और ट्रेन में भी गियर बदलने की जरूरत होती है।

Credit: canva

हवाज जहाज में गियर

जवाब भी समझिए, प्लेन में गियर का इस्तेमाल होता भी है और नहीं भी।

Credit: canva

प्लेन में गियर का अलग है काम

जिस काम के लिए गियर बदला जाता है वह बाइक या कार की इंजन की तरह काम नहीं करता है।

Credit: canva

प्लेन में नहीं होते नॉर्मल गियर

टेक्निकली तौर पर प्लेन में गियर नहीं होता, लेकिन प्लेन को टेकऑफ या लैडिंग के दौरान ​गियर का इस्तेमाल होता है।

Credit: canva

प्लेन में गियर का काम स्पीड बढ़ाना नहीं

प्लेन के गियर का काम प्रेशर को नियंत्रित करना है ताकि एयरप्लेन को उड़ने और उतरने में मदद कर सके।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस शहर में रहना है तो हंसना जरूरी, सरकार ने बना दिया कानून

ऐसी और स्टोरीज देखें