Jul 13, 2024
लगभग हर घर में दो पहिया जैसे बाइक वाहन तो जरूर होगा, इसलिए सभी को गियर के बारे में पता होगा कि यह क्या होता है।
Credit: canva
गियर को गाड़ी की स्पीड के अनुसार बदला जाता है, ताकि इंजन पर जोर न पड़े और गाड़ी अच्छे से चल सके।
Credit: canva
लेकिन रोड पर गियर बदलने की जरूरत इसलिए पड़ती है, क्योंकि रोड पर एक जैसी स्पीड में गाड़ी नहीं चलाई जा सकती है।
Credit: canva
तो फिर हवाई सफर के दौरान गियर का सवाल कैसे आया?
Credit: canva
सबसे पहले यह जान लें कि धरती पर सबसे बड़ी पैसेंजर गाड़ी ट्रेन है और ट्रेन में भी गियर बदलने की जरूरत होती है।
Credit: canva
जवाब भी समझिए, प्लेन में गियर का इस्तेमाल होता भी है और नहीं भी।
Credit: canva
जिस काम के लिए गियर बदला जाता है वह बाइक या कार की इंजन की तरह काम नहीं करता है।
Credit: canva
टेक्निकली तौर पर प्लेन में गियर नहीं होता, लेकिन प्लेन को टेकऑफ या लैडिंग के दौरान गियर का इस्तेमाल होता है।
Credit: canva
प्लेन के गियर का काम प्रेशर को नियंत्रित करना है ताकि एयरप्लेन को उड़ने और उतरने में मदद कर सके।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स