जज और मजिस्ट्रेट में क्या होता है अंतर, जानें कौन होता है ज्यादा पावरफुल

Kuldeep Raghav

Jul 25, 2024

जज और मजिस्ट्रेट

भारत की न्‍यायिक व्‍यवस्‍था में जिला स्‍तर पर जज और मजिस्ट्रेट कार्य करते हैं।

Credit: Pixabay

मैकेनिक की बेटी बनी IAS

जानें अंतर

क्या आप जानते हैं कि इन दोनों में क्या अंतर है और कौन सा पद ज्यादा पावरफुल है।

Credit: Pixabay

कौन होते हैं जज

जिले के जज, उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त किए जाते हैं। ये हत्या, चोरी, डकैती, पिक-पॉकेटिंग और ऐसे अन्य मामलों से संबंधित मामलों की सुनवाई कर सकते हैं। सत्र न्यायाधीश या अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कानून द्वारा अधिकृत किसी भी सजा को पारित कर सकते हैं।

Credit: Pixabay

कौन बन सकता है जज

जिला जज बनने के लिये आपके पास लॉ में स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है। इसके साथ ही आपके पास वकालत करने का सात वर्ष का अनुभव होना जरूरी है।

Credit: Pixabay

जज का वेतन

जज की 56100 रुपये शुरुआती सैलरी है। 9537 रुपये महंगाई भत्ता 70000 रुपये सकल वेतन सिविल जज का वार्षिक वेतन 65000 रुपये है।

Credit: Pixabay

कौन होता है मजिस्ट्रेट

वहीं, मजिस्ट्रेट के लेवल में भी कई स्तर होते हैं। इनमें जो सबसे ऊपर का पद होता है, वो होता है सीजेएम यानी चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट। एक जिले में एक सीजेएम होता है।

Credit: Pixabay

मजिस्ट्रेट के कार्य

जिला मजिस्ट्रेट का मुख्य कार्य सामान्य प्रशासन का निरीक्षण करना, भूमि राजस्व वसूलना और जिले में कानून-व्यवस्था को बनाए रखना है। यह राजस्व संगठनों का प्रमुख होता है।

Credit: Pixabay

न्यायिक मजिस्ट्रेट के अधिकार

कोई भी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मृत्यु दंड और आजीवन कारावास नहीं दे सकता। ये ऐसा दंड नहीं दे सकते जो 7 साल से ज्यादा की कारावास की अवधि का है।

Credit: Pixabay

कैसे बनते हैं मजिस्ट्रेट

कोई भी छात्र लॉ की डिग्री लेने के बाद सीधे PCS-J यानी प्रोविंशियल सिविल सर्विस (ज्यूडिशियल) के एग्जाम में पास होकर मजिस्ट्रेट बन सकता है।

Credit: Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यूपी का सबसे पढ़ा लिखा जिला कौन सा है, नहीं जानते होंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें