इंस्पेक्टर और थानेदार में क्या अंतर है, जानें पुलिस में किसकी पावर ज्यादा

कुलदीप राघव

Sep 27, 2023

पुलिस के महत्वपूर्ण पद

पुलिस महकमे में इंस्पेक्टर और थानेदार जैसे पद होते हैं। थानेदार को दारोगा भी कहते हैं।

Credit: Instagram

ऑटो वाले का बेटा बना IAS

जानें अंतर

आइये जानते हैं कि इन दोनों पदों में क्या अंतर है और कौन सा पद ज्यादा पावरफुल है।

Credit: Instagram

Latest Govt. Jobs 2023

कौन होता है इंस्पेक्टर

किसी भी कोतवाली क्षेत्र के प्रभारी को कोतवाल या इंस्पेक्टर कहते हैं।

Credit: Instagram

कौन होता है दरोगा

वहीं थाना प्रथारी और पुलिस चौकियों के प्रभारी को थानेदार या दारोगा कहते हैं।

Credit: Instagram

इंस्पेक्टर का ओहदा

एक पुलिस इंस्पेक्टर superintendent के नीचे काम करता है और District के सबसे बड़े थाने को पुलिस इंस्पेक्टर के द्वारा control किया जाता है। पुलिस इंस्पेक्टर के नीचे सब-इंस्पेक्टर, हवलदार आदि काम करते हैं।

Credit: Instagram

थानेदार का काम

एक थानेदार में का काम पुलिस स्टेशन में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों को कमांड देना। थाना क्षेत्र का लॉ एंड आर्डर मैंटेन रखना होता है।

Credit: Instagram

कैसे बनते हैं दारोगा

सब इंस्पेक्टर या उपनिरीक्षक या दारोगा बनने के लिए आपको लिखित परीक्षा के साथ-साथ फिजिकल टेस्ट में भी उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है। लिखित और फिजिकल टेस्ट उत्तीर्ण होनें के बाद आपको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।

Credit: Instagram

बड़ा पद है इंस्पेक्टर

सब इंस्पेक्टर प्रमोशन के बाद इंस्पेक्टर बनते हैं। यानी इंस्पेक्टर बड़ा पद होता है।

Credit: Instagram

सितारों का अंतर

इंस्पेक्टर की वर्दी पर तीन गोल्डन सितारे लगे रहते हैं, जबकि दारोगा की वर्दी पर दो गोल्डन सितारे लगे होते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​​तैमूर से लेकर अबराम तक कहां पढ़ते हैं ये स्टार किड्स

ऐसी और स्टोरीज देखें