पटरी के दोनों तरफ अलग हैं रेलवे स्टेशन, जानें क्या है नाम

Neelaksh Singh

Dec 16, 2024

​देश का सबसे बड़ा विभाग​

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे देश का सबसे बड़ा विभाग है, जबकि दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है।

Credit: Meta AI

'द स्काई क्वीन' कनिका टेकरीवाल

​देश का सबसे बड़ा नेटवर्क​

विशाल नेटवर्क होने की वजह से इससे जुड़े किस्से भी कई रोचक हैं, इन्हीं में से एक से आपको अवगत करा रहे है।

Credit: Meta AI

गोद में बच्चा लेकर की पढ़ाई...

​श्रीरामपुर और बेलापुर स्टेशन​

महाराष्ट्र के अहमदनगर में, श्रीरामपुर और बेलापुर स्टेशन (Shrirampur And Belapur Stations) दोनों एक ही जगह पर बने हैं।

Credit: Meta AI

​दो पटरी दो स्टेशन​

कमाल की बात ये है कि दोनों रेलवे स्टेशन के बीच केवल एक पटरी का अंतर है।

Credit: Meta AI

You may also like

भारत के टॉप 5 बिजनेस स्कूल, एडमिशन मिला ...
ना हिंदी ना उर्दू हिन्दू शब्द किस भाषा क...

​पटरी के दोनों तरफ अलग अलग स्टेशन​

पटरी के एक तरफ श्रीरामपुर रेलवे स्टेशन है, वहीं दूसरी पार बेलापुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म है।

Credit: Meta AI

​कन्फ्यूज होते हैं लोग​

इसके कोई श​क नहीं कोई भी यहां आकर एक बार कन्फ्यूज हो जाएगा, क्योंकि यहां प्लेटफॉर्म पर पहुंचकर लगेगा कि हम तो सही जगह थे, पर यहां तो दूसरा स्टेशन है।

Credit: Meta AI

​एक ही जगह दो रेलवे स्टेशन​

एक ही जगह पर श्रीरामपुर और बेलापुर स्टेशन बने होने से यात्री को टिकट लेने से पहले अच्छी तरह समझना पड़ता है कि ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आएगी।

Credit: Meta AI

​सैकड़ों लोग होते हैं कन्फ्यूज​

जो लोग यहां रहते हैं, या रोजाना इस स्टेशन से आए दिन सफर करते हैं, उनके लिए तो यहां से ट्रेन पकड़ना आसाना है लेकिन बाहरी कन्फ्यूज हो सकते हैं।

Credit: Meta AI

​लगाए गए ढेरों साइनबोर्ड ​

कन्फ्यूज में किसी की गाड़ी न छूट जाए, ऐसे में दोनों स्टेशनों के बीच सही अंतर करने के लिए दोनों तरफ प्लेटफॉर्म की पूरी लंबाई में नियमित अंतराल पर कई साइनबोर्ड लगाए दिए गए।

Credit: Meta AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के टॉप 5 बिजनेस स्कूल, एडमिशन मिला तो नौकरी पक्की

ऐसी और स्टोरीज देखें