धर्मेंद्र 10वीं पास तो सनी ने की है यहां तक पढ़ाई, जानें कितना पढ़ा लिखा है देओल परिवार

कुलदीप राघव

Jun 22, 2023

चर्चा में देओल परिवार

करण देओल की शादी की वजह से देओल परिवार चर्चा में है। आज आपको बताते हैं कि फिल्मों में धमाल मचाने वाली देओल फैमिली की पढ़ाई लिखाई के बारे में।

Credit: Instagram

नई बहू दिशा की एजुकेशन

द्रिशा आचार्य ने साल 2006 से 2009 के बीच दुबई के Jumeirah College कॉलेज से अपने ग्रेजुएशन की है। इसके बाद वह कनाडा के टोरंटो में स्थित योर्क यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई करने चली गई, जहां उन्होंने टेक्निकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग को लेकर पढ़ाई की।

Credit: Instagram

भारत की पहली महिला डॉक्टर

सनी देओल

भगवान विने अपनी स्कूलिंग सेकेंड्री हार्ट बॉयज हाई स्कूल महाराष्ट्र से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने रामनिरंजन अनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है।

Credit: Instagram

धर्मेंद्र

धर्मेंद्र ने पंजाब के फगवाड़ा शहर के आर्य हाई स्कूल एवं रामगढ़िया स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई पूरी की है।

Credit: Instagram

आर्यमन देओल

बॉबी देओल के लाडले आर्यमन देओल फिल्मों से दूर न्यूयॉर्क में बिजनेसमैन मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं।

Credit: Instagram

बॉबी देओल

बॉबी ने अपनी स्कूली पढ़ाई जमनाबाई नरसी स्कूल ऑफ मुंबई महाराष्ट्र और अजमेर के मायो कॉलेज से की है। इसके बाद बॉबी ने मुंबई के मशहूर मीठी बाई कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया।

Credit: Instagram

करण देओल

करण ने अपनी पढ़ाई मुंबई के जूहू स्थित इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल से पूरी की है।

Credit: Instagram

देओल परिवार में आई बहू

देओल परिवार ने हाल ही में जाने माने डायरेक्टर बिमल रॉय की परपोती द्रिशा आचार्य को अपने घर की बहू बनाया है।

Credit: Instagram

बचपन की जान पहचान

द्रिशा आचार्य और करण देओल एक दूसरे को बचपन से जानते थे।

Credit: Instagram

वेडिंग फोटोज वायरल

करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में कुल कितने ज्योतिर्लिंग हैं, जानें सबसे पहला कौन सा है?

ऐसी और स्टोरीज देखें