Jan 9, 2024

​कितनी पढ़ी लिखी हैं DCW की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, जानें कहां से ली है डिग्री​

अंकिता पांडे

​दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं।​

Credit: Instagram

BPSC TRE Marks 2023

​​राज्यसभा जाने की तैयारी​

​स्‍वाति मालीवाल अब आम आदमी पार्टी की ओर से राज्‍यसभा जाने की तैयारी कर रही हैं।​

Credit: Instagram

​​​स्वाति मालिवाल की पढ़ाई ​

​ऐसे में आज हम आपको स्वाति मालीवाल की पढ़ाई लिखाई के बारे में बताएंगे।​

Credit: Instagram

​​​गाजियाबाद में जन्म​

​स्वाति मालीवाल का जन्म 15 अक्टूबर 1984 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ था।​

Credit: Instagram

​​इस स्कूल से हई पढ़ाई​

​एजुकेशन की बात करें तो स्वाति ने एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है।​

Credit: Instagram

​​यहां से किया ग्रेजुएशन​

​फिर उन्होंने जेएसएस एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है।​

Credit: Instagram

​​एमएनसी में नौकरी​

​स्वाति ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ समय तक एमएनसी में नौकरी भी की थी।​

Credit: Instagram

​​एनजीओ का बनी हिस्सा​

​हालांकि, बाद में वह नौकरी छोड़कर "परिवर्तन" नाम के एक एनजीओ में शामिल हो गईं।​

Credit: Instagram

​​​अन्ना आंदोलन में शामिल​

​स्वाति भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुए अन्ना आंदोलन की कोर कमेटी की सदस्य भी रह चुकी हैं।​

Credit: Instagram

​​आम आदमी पार्टी की सदस्य​

​बाद में आम आदमी पार्टी बनने के बाद स्वाति उसकी सदस्य भी बन गईं।​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रावण के दादा और परदादा कौन थे, UPSC में पूछा जाता है सवाल

ऐसी और स्टोरीज देखें