वो मुगल शहजादा जो दो जगह है दफ़्न, धड़ दिल्ली तो सिर 250 किलोमीटर दूर है

कुलदीप राघव

Jul 15, 2023

कहां है दारा शिकोह की कब्र

शाहजहां के बेटे, मुगल शाहजादे दारा शिकोह की कब्र एक पहली बनी हुई है। मोदी सरकार भी इस बात का पता करने में लगी है दारा शिकोह को कहां दफनाया गया।

Credit: Wikipedia/Social-Media

दारा शिकोह की भाई ने करवाई थी हत्या

औरंगजेब के आदेश पर दारा शिकोह की हत्या कर दी गई और सिर धड़ से अलग कर दिया गया था।

Credit: Wikipedia/Social-Media

धड़ दिल्ली में दफनाया

हत्या के बाद खून से सने धड़ को रात के अंधेरे में दिल्ली स्थित हुमायूं के मकबरे के अंदर कहीं दफ़्न कर दिया गया।

Credit: Wikipedia/Social-Media

आगरा भेजा गया सिर

इसके बाद कटा हुआ सिर आगरा भेज दिया गया और थाली में रखकर शाहजहां के सामने पेश किया गया। प्रिय बेटे का कटा हुआ सिर देखकर शाहजहां की चीख निकल गई।

Credit: Wikipedia/Social-Media

दो जगह दफनाया गया

इस तरह दारा शिकोह का धड़ दिल्ली में और सिर को आगरा में कहीं दफना दिया। मुगल इतिहास में यह अनोखा मामला था जब एक शख्स को दो जगह दफनाया गया।

Credit: Wikipedia/Social-Media

दारा शिकोह की कब्र का लगेगा पता

हुमायूं के मकबरे में लगभग 140 कब्रें हैं। मोदी सरकार सात पुरातत्वविदों की टीम से शाहजहां के सबसे बड़े बेटे और औरंगजेब के बड़े भाई की कब्र का पता लगवा रही है।

Credit: Wikipedia/Social-Media

औरंगजेब की घिनौनी सोच

औरंगजेब चाहता था कि दारा शिकोह का सिर ताजमल में दफनाया जाए ताकि उसके पिता शाहजहां मां की याद में जब जब ताज देखने जाएं तो उन्हें बेटे की मौत याद आए।

Credit: Wikipedia/Social-Media

नहीं है जानकारी

आज तक इस बात की जानकारी नहीं है कि दिल्ली और आगरा में दारा शिकोह को कहां दफनाया गया।

Credit: Wikipedia/Social-Media

गीता का फारसी अनुवाद किया

दारा शिकोह 1615 में पैदा हुए और 1659 में उनका क़त्ल कर दिया गया। औरंगज़ेब जितना अत्याचारी था, दारा उतना ही उदार। उसने भगवद्गीता और 52 उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किया।

Credit: Wikipedia/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: SP और SSP कैसे बनते हैं, आईएएस जैसा होता है रुतबा, जानें सैलरी

ऐसी और स्टोरीज देखें