Apr 5, 2024

डी फार्मा क्या है? जानें कैसे ये आपका करियर बना सकता है

Ravi Mallick

डी फार्मा कोर्स की डिमांड मार्केट में काफी तेजी से बढ़ी है। लगभग हर बड़े शहर में इस कोर्स के लिए कॉलेज मौजूद है।

Credit: Istock

KVS LKG UKG Admission 2024

क्या है डी फार्मा?

डी फार्मा कोर्स का पूरा नाम डिप्लोमा इन फार्मेसी है। यह एक डिप्लोमा प्रोग्राम है।

Credit: Istock

कब कर सकते हैं ये कोर्स?

12वीं के बाद छात्र डी फार्मा कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स को 12वीं में बायोलॉजी लेने वाले छात्र कर सकते हैं।

Credit: Istock

कितने साल का कोर्स?

डी फार्मा कोर्स एक डिप्लोमा प्रोग्राम है जिसे एक या दो साल की अवधि में पूरा कर सकते हैं।

Credit: Istock

इन पदों पर नौकरी

डी फार्मा के बाद कंसलटेंट फार्मासिस्ट, मैनेजमेंट टेक्निशियन, डिस्पेंसरी फार्मासिस्ट, क्लिनिकल फार्मासिस्ट और कम्युनिटी फार्मासिस्ट जैसे पोस्ट पर नौकरी पा सकते हैं।

Credit: Istock

विदेश में नौकरी

डी फार्मा कोर्स करने के बाद विदेश में भी नौकरी पा सकते हैं। कई बड़े कॉलेज प्लेसमेंट भी कराते हैं।

Credit: Istock

इन कंपनियों में नौकरी

डी फार्मा के बाद Johnson & Johnson, Pfizer, Roche, Sanofi Abbvie, Novartis जैसी कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं।

Credit: Istock

सैलरी कितनी होगी?

टॉप कंपनी में D Pharma वालों को जॉब मिल सकती है। इस कोर्स के बाद शुरुआत में सालाना 5 से 7 लाख कमा सकते हैं।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: काजू-बादाम का बाप है ये फल, कहा जाता है 'बुद्धिमानों का फल'

ऐसी और स्टोरीज देखें