डी फार्मा कोर्स का पूरा नाम डिप्लोमा इन फार्मेसी है। यह एक डिप्लोमा प्रोग्राम है।
Credit: Istock
कब कर सकते हैं ये कोर्स?
12वीं के बाद छात्र डी फार्मा कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स को 12वीं में बायोलॉजी लेने वाले छात्र कर सकते हैं।
Credit: Istock
कितने साल का कोर्स?
डी फार्मा कोर्स एक डिप्लोमा प्रोग्राम है जिसे एक या दो साल की अवधि में पूरा कर सकते हैं।
Credit: Istock
इन पदों पर नौकरी
डी फार्मा के बाद कंसलटेंट फार्मासिस्ट, मैनेजमेंट टेक्निशियन, डिस्पेंसरी फार्मासिस्ट, क्लिनिकल फार्मासिस्ट और कम्युनिटी फार्मासिस्ट जैसे पोस्ट पर नौकरी पा सकते हैं।
Credit: Istock
विदेश में नौकरी
डी फार्मा कोर्स करने के बाद विदेश में भी नौकरी पा सकते हैं। कई बड़े कॉलेज प्लेसमेंट भी कराते हैं।
Credit: Istock
इन कंपनियों में नौकरी
डी फार्मा के बाद Johnson & Johnson, Pfizer, Roche, Sanofi Abbvie, Novartis जैसी कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं।
Credit: Istock
सैलरी कितनी होगी?
टॉप कंपनी में D Pharma वालों को जॉब मिल सकती है। इस कोर्स के बाद शुरुआत में सालाना 5 से 7 लाख कमा सकते हैं।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: काजू-बादाम का बाप है ये फल, कहा जाता है 'बुद्धिमानों का फल'