Nov 9, 2023
ऐसे सवाल बड़े रोचक होते हैं, चूंकि यह सामान्य ज्ञान नहीं बल्कि ट्रिकी हैं, इसलिए इनमें बच्चे से लेकर बड़ों तक कोई भी दिमाग लगा सकता है।
Credit: canva
बता दें, ऐसे ही ट्रिकी सवाल किसी इंटरव्यू में भी पूछ लिए जाते हैं, क्योंकि इंटरव्यू में यह भी देखा जाता है कि आपकी कितनी सूझबूझ से सवाल का जवाब देते हैं।
Credit: canva
सवाल को गौर से देखिए बार बार पढ़िये। हो सकता है जवाब इतना भी कठिन न हो जितना कि हमने मान लिया है।
Credit: canva
दूध देने वाला जानवर स्तनधारी कहलाता है, जो जानवर दूध देता है वह अंडा नहीं देता।
Credit: canva
इसी तरह जो जानवर अंडे देता है वह दूध नहीं देता, तो यह कैसे संभव है कि कोई एक ही अंडा व दूध दोनों दे।
Credit: canva
इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस सवाल का जवाब बेहद आसान है और लगभग सभी को पता है, बस हमें सही दिशा में सोचने की जरूरत है।
Credit: canva
जैसा कि हमने कहा था कि यह एक ट्रिकी सवाल है, इसका जवाब किताबी नहीं है। यह बस एक तरह का आइक्यू टेस्ट है।
Credit: canva
अगर आंसर नहीं ढूंढ पाए तो अगले पेज पर देख लें, लेकिन इसे व्हाट्सअप करना न भूलिएगा।
Credit: canva
दुकानदार
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स