​गाय दूध व मुर्गी अंडा देती है, लेकिन यह दोनों कौन देता है​

नीलाक्ष सिंह

Nov 9, 2023

​रोचक सवाल​

ऐसे सवाल बड़े रोचक होते हैं, चूंकि यह सामान्य ज्ञान नहीं बल्कि ट्रिकी हैं, इसलिए इनमें बच्चे से लेकर बड़ों तक कोई भी दिमाग लगा सकता है।

Credit: canva

​इंटरव्यू का है सवाल​

बता दें, ऐसे ही ट्रिकी सवाल किसी इंटरव्यू में भी पूछ लिए जाते हैं, क्योंकि इंटरव्यू में यह भी देखा जाता है कि आपकी कितनी सूझबूझ से सवाल का जवाब देते हैं।

Credit: canva

​सवाल को पढ़ें गौर से​

सवाल को गौर से देखिए बार बार पढ़िये। हो सकता है जवाब इतना भी कठिन न हो जितना कि हमने मान लिया है।

Credit: canva

​कौन दे सकता है सही जवाब​

दूध देने वाला जानवर स्तनधारी कहलाता है, जो जानवर दूध देता है वह अंडा नहीं देता।

Credit: canva

​सिर चकराने वाला सवाल​

इसी तरह जो जानवर अंडे देता है वह दूध नहीं देता, तो यह कैसे संभव है कि कोई एक ही अंडा व दूध दोनों दे।

Credit: canva

​वायरल है सवाल​

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस सवाल का जवाब बेहद आसान है और लगभग सभी को पता है, बस हमें सही दिशा में सोचने की जरूरत है।

Credit: canva

​ट्रिकी सवाल​

जैसा कि हमने कहा था ​कि यह एक ट्रिकी सवाल है, इसका जवाब किताबी नहीं है। यह बस एक तरह का आइक्यू टेस्ट है।

Credit: canva

​अगले पेज पर है आंसर​

अगर आंसर नहीं ढूंढ पाए तो अगले पेज पर देख लें, लेकिन इसे व्हाट्सअप करना न भूलिएगा।

Credit: canva

​आंसर​

दुकानदार

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत को चीन के लोग किस नाम से बुलाते थे, नाम सुन होगा गर्व

ऐसी और स्टोरीज देखें