Oct 26, 2023
देश की सबसे युवा ग्रेजुएट की आयु 15 साल है, इन्होंने 12 की उम्र में 12वीं व 11 की उम्र में दसवीं पास कर दिखाया था।
Credit: canva
इंदौर की रहने वाली तनिष्का ने ग्रेजुएशन में मनोविज्ञान से बीए किया है और अब आगे लॉ की पढ़ाई करना चाहती हैं।
Credit: canva
भारत की सबसे कम उम्र की ग्रेजुएट तनिष्का ने बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा में 74.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
Credit: canva
तनिष्का ब्रिटेन से लॉ की पढ़ाई करना चाहती हैं। इसके बाद उनका सपना देश की सबसे युवा मुख्य न्यायाधीश बनने का है।
Credit: canva
तनिष्का ने कोरानाकाल में अपने पिता को खो दिया था। उनके पिता सुजीत चंद्रन थे, 2020 में महामारी की पहली लहर के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
Credit: canva
जब तनिष्का के पिता की मौत हुई तब वह 12वीं की परीक्षा दे रही थी, उसके सामने दो पेपर बचे थे, लेकिन उसने असाधारण साहस दिखाते हुए पेपर दिए।
Credit: canva
इतने बड़े दुख के बाद भी तनिष्का ने न सिर्फ बचे पेपर दिए बल्कि अच्छे अंकों से पेपर पास किया। उसने अपने सपनों को पूरा किया और अभी भी कोशिश जारी है।
Credit: canva
तनिष्का ने पांचवीं तक साधारण तरीके से पढ़ाई की, लेकिन उसने पढ़ाई के प्रति ऐसा समर्पण दिखाया कि परिजनों ने उसे पांचवीं में ही आठवीं व दसवीं का कोर्स कराया।
Credit: canva
इसके बाद 10वीं की परीक्षा के लिए राज्यपाल से परमिशन ली। अनुमति मिलने के बाद तनिष्का ने दसवीं व 12वीं की परीक्षा पास की। अब वे देश की सबसे युवा ग्रेजुएट हैं।_____________________________________________
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स