Mar 27, 2023
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक मिशनरी स्कूल के औचक निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल के कमरे में शराब और कंडोम मिला। यह खबर मिलते ही एजुकेशन जगत शर्मशार हो गया।
Credit: istock
प्रिंसिपल के कमरे में शराब और कंडोम पाए जाने के बाद उसके दफ्तर को तुरंत सील कर दिया गया है।
Credit: istock
बता दें, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने शनिवार यानी 25 मार्च को स्कूल का निरीक्षण किया था।
Credit: istock
एससीपीसीआर टीम को बेड पर कंडोम के अलावा अंडे की ट्रे, एक गैस सिलेंडर और शराब की बोतलें सहित अन्य आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं।
Credit: istock
एससीपीसीआर निरीक्षण दल की सदस्य निवेदिता शर्मा ने कहा कि उन्होंने मामले को जिला कलक्टर के संज्ञान में ला दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Credit: istock
स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस से डिटेल में जांच की मांग की गई है।
Credit: istock
शर्मा ने आईएएनएस को बताया कि जब हम रूटीन इंस्पेक्शन के लिए वहां पहुंचे तो यह जानकार हैरान रह गए कि स्कूल के दोनों कोने अंदर से जुड़े हैं। यह एक पूर्ण आवासीय सेटअप था।
Credit: istock
इस दौरान सिर्फ एक शख्स नहीं है, बल्कि और भी लोग बिल्डिंग से बाहर निकल आए, जो वहां रह रहे थे। इसे आवास के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।
Credit: istock
उन्होंने आगे कहा कि उस कमरे में कम से कम 15 बेड पड़े थे और सीसीटीवी कैमरा नहीं था। सवाल यह उठता है कि जब बिल्डिंग में हर तरफ कैमरा लगा है, तो इस सेक्शन में क्यों नहीं था।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More