12वीं के बाद करें ये कंप्यूटर कोर्स, बढ़िया सैलरी से शुरू होगा करियर

Aditya Singh

Oct 15, 2023

करियर की टेंशन

12वीं के बाद अक्सर छात्रों को अपने करियर की चिंता सताने लगती है।

Credit: istock

इस कोर्स के बाद लाइफ सेट

कुछ छात्र मेडिकल, इंजीनियरिंग और लॉ की तरफ भागते हैं। वहीं कुछ छात्रों को ऐसे कोर्स की तालाश होती है, जिससे वह कम समय में अच्छा पैसा कमाने लगें।

Credit: istock

कंप्यूटर कोर्स

ऐसे में अधिकतर छात्र कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं।

Credit: istock

करियर हो जाएगा सेट

यहां हम आपको कुछ ऐसे कंप्यूटर कोर्स के बारे में बताएंगे जिसे करते ही आपका करियर सेट हो जाएगा।

Credit: istock

​Advance Diploma In Computer Course

यह बेसिक कंप्यूटर कोर्स होता है। इसमें एमएस ऑफिस, कंप्यूटर फंडामेंटल्स, Tally, C Programing शामिल होता है।

Credit: istock

​Graphics Designing​

इन दिनों ग्राफिक्स डिजाइनिंग काफी ट्रेंड में है। यदि आपको क्रिएटिविटी का शौक है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपको तुरंत अच्छी नौकरी मिल जाएगी।

Credit: istock

App Development

ऐप डेवलपमेंट का कोर्स आपके करियर में चार चांद लगा सकता है। इस कोर्स को करने के बाद आप लाखों में पैकेज उठा सकते हैं।

Credit: istock

VFX

आजकल एनिमेशन की तरफ छात्र ज्यादा भाग रहे हैं। इस कोर्स की मार्केट में काफी डिमांड है। ऐसे में आप चाहें तो वीएफएक्स का कोर्स कर सकते हैं।

Credit: istock

BCA

इसके अलावा आप तीन साल का बीसीए भी कर सकते हैं। यहां आपको कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिल्ली के इस कॉलेज से पढ़ी हैं गौरी खान, इतना मुश्किल मिलता है एडमिशन

ऐसी और स्टोरीज देखें