Coffee को हिंदी में क्या कहते हैं, UPSC में पूछा गया आसान सा सवाल

कुलदीप राघव

Sep 14, 2023

कॉफी की हिंदी

Tea को हिंदी में चाय कहते हैं लेकिन Coffee को क्या कहते हैं?

Credit: Instagram/Pixabay

Hindi Diwas Shayari

यूपीएससी का सवाल

UPSC द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में ये आसान सा सवाल पूछा गया!

Credit: Instagram/Pixabay

आसान था सवाल

यूपीएससी की मुख्य परीक्षा पास कर चुके धुरंधर इंटरव्यू में इस आसान से सवाल का जवाब नहीं दे पाए।

Credit: Instagram/Pixabay

आपको मालूम है जवाब

आप अक्सर कॉफी पीते होंगे लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसको हिंदी में क्या कहते हैंं।

Credit: Instagram/Pixabay

कॉफी का हिंदी नाम

दरअसल coffee को हिंदी में कहवा कहा जाता है लेकिन ज्यादातर क्षेत्रों में इसे कॉफी ही कहा जाता है।

Credit: Instagram/Pixabay

साइंटिफिक नाम

कॉफी का दूसरा नाम यानी कि साइंटिफिक नाम कॉफिया अरेबिका होता है।

Credit: Instagram/Pixabay

कहां से आया कॉफी शब्द

कॉफ़ी का नाम अरेबिक शब्द 'क़हवा' से लिया गया है। इसका हिंदी में अर्थ पिने वाला पदार्थ होता है।

Credit: Instagram/Pixabay

कॉफी की खोज

इथियोपिया के पठार में एक गडे़रिए ने जंगली कॉफी के पौधे से बने एक पेय पदार्थ की सबसे पहले चुस्की ली थी।

Credit: Instagram/Pixabay

अरबी नाम है कहवा

शुरुआत में इसकी खेती यमन में होती थी और यमन के लोगों ने ही अरबी में इसका नाम कहवा रख दिया!

Credit: Instagram/Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हेलो को हिंदी में क्या कहते हैं, धुरंधर भी नहीं दे पाए जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें