Cheque को हिंदी में क्या कहते हैं, UPSC टॉपर भी नहीं दे पाएंगे जवाब

कुलदीप राघव

Jul 18, 2023

लेनदेन के लिए चेक

बैंक से रुपयों का लेनदेन करने के लिए हम सभी चेक का इस्तेमाल आए दिन करते हैं।

Credit: BCC/Istock

BUS का हिंदी नाम

चेक का हिंदी नाम

चेक इतना कॉमन इस्तेमाल होने वाली चीज है लेकिन आपने कभी सोचा है कि चेक को हिंदी में क्या कहते हैं।

Credit: BCC/Istock

आईएएस भी नहीं दे पाएंगे जवाब

चेक को हिंदी में क्या कहा जाता है, तेज दिमाग वाले आईएएस, यूपीएससी टॉपर भी सही जवाब नहीं जानते होंगे।

Credit: BCC/Istock

आज जानें जवाब

अगर आपको भी चेक का हिंदी नाम नहीं पता तो आज हम आपको इसी का जवाब देने जा रहे हैं।

Credit: BCC/Istock

क्या है चेक

चेक बैंकिंग सिस्टम का एक ऐसा साधन है जिसके जरिए व्यक्ति बैंक को किसी दूसरे व्यक्ति को उसके खाते से भुगतान करने के लिए आदेश देता है।

Credit: BCC/Istock

चेक को कहते हैं धनादेश

चेक बैंक द्वारा खाताधारक को जारी किया गया एक कागज का टुकड़ा होता है जो धन के भुगतान का आदेश देता है। इसलिए हिंदी में इसे धनादेश कहते हैं।

Credit: BCC/Istock

चेक का दूसरा नाम

वहीं चेक का हिंदी में एक और नाम है जो काफी अलग है।

Credit: BCC/Istock

चेक को कहते हैं हुण्डी

इंटरनेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चेक को हिंदी में हुण्डी भी कहते हैं।

Credit: BCC/Istock

हुण्डी का मतलब

हुण्डी, बैंक खाते से भुगतान करने के लिए छपा हुआ प्रपत्र होता है।

Credit: BCC/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​री​जनिंग की कितनी है तैयारी? इस इक्वेशन को सॉल्व करके करें चेक​

ऐसी और स्टोरीज देखें