Apr 4, 2023
BY: नीलाक्ष सिंहज्यादातर भारतीय छात्रों के लिए मेडिकल की पढ़ाई के लिए पहला पसंद यूरोपियन देश होता है। लेकिन भारत के पड़ोस में एक ऐसा भी देश है जहां से आप सस्ते में मेडिकल की पढ़ाई कर सकते हैं।
Credit: istock
हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश की, जहां मेडिकल की पढ़ाई की पढ़ाई यूरोपियन कंट्रीज के अपेक्षा काफी सस्ती है।
Credit: istock
बांग्लादेश में करीबन 10000 भारतीय छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। बता दें, बांग्लादेश में एमबीबीएस कोर्स एक साल की इंटर्नशिप के साथ पांच साल पूरा होता है।
Credit: istock
हालांकि बांग्लादेश भारतीय छात्रों के लिए विदेश में पढ़ने का पसंदीदा स्थान नहीं है, लेकिन यह उन मेडिकल छात्रों को जरूर आकर्षित करता है जो दक्षिण एशिया में रहकर मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं।
Credit: istock
भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 2022 में बांग्लादेश में लगभग 9,308 भारतीय छात्र थे।
Credit: istock
इन 9,308 भारतीय छात्रों में से 2021 में कुल 922 विद्यार्थियों ने FMGE क्लियर किया, जबकि 370 ने medical screening test क्लियर किया।
Credit: istock
12वीं कक्षा में पीसीबी विषयों में कम से कम 50%, इतने ही प्रतिशत के साथ एनईईटी परीक्षा क्वालिफाई की हो और किसी भी खतरनाक बीमारी के खिलाफ मेडिकल क्लीयरेंस हासिल किया हो।
Credit: istock
बांग्लादेश में एमबीबीएस क्सीट सिक्योर करने के लिए, उम्मीदवारों को पहले एक संस्थान का चयन करना होता है और फिर उसके लिए आवेदन पत्र भरना होगा।
Credit: istock
जैसे ही यूनिवर्सिटी आपको कॉन्फिडेंंशियल ऑफर लेटर भेजेगी, स्टूडेंट स्टडी वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स