Apr 4, 2023

BY: नीलाक्ष सिंह

​इस नजदीकी देश में करें सस्ते में मेडिकल की पढ़ाई​

​सस्ती मेडिकल पढ़ाई​

ज्यादातर भारतीय छात्रों के लिए मेडिकल की पढ़ाई के लिए पहला पसंद यूरोपियन देश होता है। लेकिन भारत के पड़ोस में एक ऐसा भी देश है जहां से आप सस्ते में मेडिकल की पढ़ाई कर सकते हैं।

Credit: istock

​बांग्लादेश में मेडिकल फीस है कम​

हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश की, जहां मेडिकल की पढ़ाई की पढ़ाई यूरोपियन कंट्रीज के अपेक्षा काफी सस्ती है।

Credit: istock

​बांग्लादेश में 10000 ​भारतीय छात्र​

बांग्लादेश में करीबन 10000 भारतीय छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। बता दें, बांग्लादेश में एमबीबीएस कोर्स एक साल की इंटर्नशिप के साथ पांच साल पूरा होता है।

Credit: istock

​सस्ते में कर सकते हैं मेडिकल की पढ़ाई​

हालांकि बांग्लादेश भारतीय छात्रों के लिए विदेश में पढ़ने का पसंदीदा स्थान नहीं है, लेकिन यह उन मेडिकल छात्रों को जरूर आकर्षित करता है जो दक्षिण एशिया में रहकर मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं।

Credit: istock

​सरकार ने दिए आंकड़े​

भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 2022 में बांग्लादेश में लगभग 9,308 भारतीय छात्र थे।

Credit: istock

​स्टूडेंट्स लहरा रहे हैं परचम​

इन 9,308 भारतीय छात्रों में से 2021 में कुल 922 विद्यार्थियों ने FMGE क्लियर किया, जबकि 370 ने medical screening test क्लियर किया।

Credit: istock

​एलिजिबिलिटी​

12वीं कक्षा में पीसीबी विषयों में कम से कम 50%, इतने ही प्रतिशत के साथ एनईईटी परीक्षा क्वालिफाई की हो और किसी भी खतरनाक बीमारी के खिलाफ मेडिकल क्लीयरेंस हासिल किया हो।

Credit: istock

​ऐसे करें सीट सिक्योर​

बांग्लादेश में एमबीबीएस क्सीट सिक्योर करने के लिए, उम्मीदवारों को पहले एक संस्थान का चयन करना होता है और फिर उसके लिए आवेदन पत्र भरना होगा।

Credit: istock

​ऑफर लेटर के बाद करें यह काम​

जैसे ही यूनिवर्सिटी आपको कॉन्फिडेंंशियल ऑफर लेटर भेजेगी, स्टूडेंट स्टडी वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: देश के पावरफुल नेताओं की एजुकेशन क्वालिफिकेशन, जानें किसने कितनी की है पढ़ाई

ऐसी और स्टोरीज देखें