Apr 23, 2023
मात्र 25 रुपये है इस इंग्लिश मीडियम स्कूल की फीस, पढ़ाई में OXFORD को भी टक्कर
Aditya Singh
आज हम आपको देश के सबसे सस्ते इंग्लिश मीडियम स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं।
Credit: Istock-
यह स्कूल निजी स्कूलों को पढ़ाई से लेकर साफ सफाई और डिजिटलाइजेशन में टक्कर दे रहा है।
Credit: Istock-
साथ ही इस स्कूल में पढ़ाई के साथ बच्चों को एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिीविटीज भी कराई जाती हैं।
Credit: Istock-
जिसमें नृत्य, गायन व स्पोर्ट्स शामिल है।
Credit: Istock-
यह स्कूल कहीं और नहीं बल्कि हरियाणा के जोहड़ माजरा गांव में स्थित है।
Credit: Istock-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये स्कूल पिछले कई सालों से ब्लॉक में पहले स्थान पर है।
Credit: Istock-
स्कूल के पूरे कैंपस में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।
Credit: Istock-
साथ थी दीवारों पर लिखे स्लोग व बने कार्टून अभिभावकों का मनमोह लेते हैं।
Credit: Istock-
आश्चर्य की बात यह है कि, यहां लोग अपने बच्चों को महंगे स्कूल के बजाए इसमें भेज रहे हैं।
Credit: Istock-
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: कोई 12वीं पास तो किसी ने DU से की पढ़ाई, जानें कितने पढ़े लिखे हैं ये भारतीय क्रिकेटर
ऐसी और स्टोरीज देखें