Jul 11, 2024

बस एक आदत बदल डालो सफलता चूमेगी कदम, फिजिक्स वाला ने बताया सक्सेस मंत्र

Aditya Singh

​कल से करेंगे​

अक्सर जब स्टूडेंट्स को टीचर या पैरेंट्स की ओर से कोई सुझाव दिया जाता है तो उनका जवाब होता है कि कल से करेंगे।

Credit: Twitter

CA Inter, Final Result

​फिजिक्स वाला ने बताया​

हाल ही में फिजिक्स वाला यानी अलख पांडे सर ने अपने एक वीडियो में इसका जिक्र किया है।

Credit: Twitter

​इस आदत को बदल डालो​

उन्होंने कहा कि अक्सर स्टूडेंट्स का जवाब होता है कि कल से पढ़ेंगे, कल से 8 घंटे पढ़ेंगे, कल से सुबह 4 बजे उठेंगे। लेकिन असल में उनका कल कभी नहीं आता।

Credit: Twitter

​आज से करें ​

फिजिक्स वाला ने कहा कि आपको आज से और अभी से अपने कार्य को करना होगा।

Credit: Twitter

You may also like

दिमाग का परखच्चे उड़ाने वाली पहेलियां, ए...
​भारत और पाकिस्तान के बीच कितने युद्ध हु...

​सफलता चूमेगी आपके कदम​

यदि आप अपनी इस आदत को बदल लेते हैं तो सफलता आपके कदम चूमेगी।

Credit: Twitter

​मोटिवेशनल कोट्स को लेकर चर्चा में​

बता दें अलख पांडे अक्सर अपनी क्लास की क्लिप व मोटिवेशनल कोट्स को लेकर चर्चा में बने रहते हैं।

Credit: Twitter

​स्टूडेंट्स ध्यान से सुनते हैं​

फिजिक्स वाला की बातों को स्टूडेंट्स ना केवल ध्यान से सुनते हैं बल्कि इसे फॉलो भी करते हैं।

Credit: Twitter

​सफलता की प्राप्ति के सुझाव​

वह बच्चों को पढ़ाने के साथ उन्हें सफलता की प्राप्ति के लिए सुझाव भी देते हैं।

Credit: Twitter

​पढ़ाई का खास तरीका​

साथ ही टाइम टेबल से लेकर पढ़ने का खास तरीका भी बताते हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिमाग का परखच्चे उड़ाने वाली पहेलियां, एक बार जरूर ट्राई करें

ऐसी और स्टोरीज देखें