10वीं में थर्ड डिवीजन नंबर, मुश्किल से हुए थे पास, UPSC में 77वीं रैंक लाकर बने IAS

Kuldeep Raghav

May 9, 2024

आईएएस ने बताएं 10वीं के नंबर

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा के बीच बिलासपुर डीएम IAS Awanish Sharan ने अपने 10th बोर्ड रिजल्ट के मार्क्स बताए हैं।

Credit: Instagram

खराब थे मार्क्स

खराब मार्क्स के बावजदू उन्होंने यूपीएससी में 77वां स्थान पाकर इतिहास रचा था।

Credit: Instagram

Chhattisgarh Board Result

आईएएस ने किया ट्वीट

ट्विटर पर IAS Awanish Sharan ने अपने 10वीं बोर्ड के नंबर बताते हुए लिखा- खराब मार्क्स लाकर कुछ गलत स्टेप उठाने से पहले एक बार मेरा 10वीं का रिजल्ट देख लें।

Credit: Instagram

लिखी ये बात

उन्होंने लिखा- आज छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के 10वीं और 12वीं के परिणाम आ रहे हैं। खराब मार्क्स लाकर कुछ गलत स्टेप उठाने से पहले एक बार मेरा 10वीं का रिजल्ट देख लें।

Credit: Instagram

थर्ड डिवीजन पास

आईएएस अवनीश शरण ने बताया है कि वह 10वीं में थर्ड डिवीजन (44.5%) पास हुए थे।

Credit: Instagram

सब्जेक्ट में मार्क्स

उनके मैथ्स में 100 में से 31, संस्कृत में 100 में से 30, केमिस्ट्री में 50 में से 18, फिजिक्स में 50 में से 21 नंबर मिले थे।

Credit: Instagram

चर्चित आईएएस

आईएएस अवनीश शरण की गिनती देश के चर्चित आईएएस अधिकारियों में होती है।

Credit: Instagram

सोशल मीडिया पर सक्रिय

छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी अवनीश शरण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।

Credit: Instagram

12वीं में मार्क्स

बिहार के अवनीश शरण का बचपन मुश्किल हालात में गुजरा। उन्होंने 10वीं में 44.7% और 12वीं में 65% मार्क्स हासिल किए थे।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: PEN का फुल फॉर्म क्या होता है, आज जान लीजिए इसका इतिहास

ऐसी और स्टोरीज देखें