Apr 17, 2024
सीबीएसई मई 2024 के पहले सप्ताह तक कक्षा 10 और 12 के परिणाम घोषित कर सकता है। हालांकि बोर्ड ने कोई निश्चित तारीख नहीं बताई है।
Credit: canva
सीबीएसई बोर्ड के छात्र किन वेबसाइट से रिजल्ट देख सकेंगे, इसके लिए कई छात्र भ्रमित रहते हैं। आप इन साइट को नोट कर लें cbse.nic.in या Results.cbse.nic.in या cbse.gov.in
Credit: canva
हालांकि रिजल्ट डायरेक्ट लिंक को टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के एजुकेशन पेज timesnowhindi.com/education पर भी शेयर किया जाएगा।
Credit: canva
जिन छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 दी थी, वे SMS, डिजिलॉकर और Umang एप्लिकेशन से भी अपना स्कोर देख व डाउनलोड कर सकेंगे।
Credit: canva
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक जबकि सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित की जाएगी।
Credit: canva
इस बार 39 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी।
Credit: canva
सीबीएसई परिणाम 2024 सभी स्ट्रीम- विज्ञान, वाणिज्य और कला के लिए एक साथ जारी किया जाता है।
Credit: canva
सीबीएसई परिणाम 2024 में उत्तीर्ण होने के लिए एक छात्र को सभी विषयों में कुल 33% प्राप्त करना होगा।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स