Ankita Pandey
May 16, 2024
सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट 13 मई को बोर्ड की वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया है।
Credit: Canva
सीबीएसई ने इस साल हाईस्कूल और इंटर की टॉपर्स लिस्ट तो नहीं जारी की है।
Credit: Canva
हालांकि, सीबीएसई के कई ऐसे छात्र हैं, जिनकी कामयाबी की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है।
Credit: Canva
रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल सीबीएसई 12वीं में नोएडा रीजन से सुरभि मित्तल ने टॉप किया है।
Credit: Canva
बता दें कि सुरभि मित्तल एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं। वह दिन में 5 से 10 घंटे के बीच पढ़ाई करती थी।
Credit: Canva
सुरभि मित्तल ने इंटर में 500 में से 496 यानी 99.2 फीसदी अंकों के साथ बाजी मारी है।
Credit: Canva
सुरभि को अंग्रेजी में 100, साइकॉलॉजी में 99, पॉलिटिक्ल साइंस में 100, मैथ्स में 98 और इकोनॉमिक्स में 99 नंबर मिले हैं।
Credit: Canva
सुरभि को इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट में काफी दिलचस्पी है। वह आगे चलकर पब्लिक सर्विस में जाना चाहती हैं।
Credit: Canva
सुरभि को पढ़ाई के अलावा गाना सुनना, डान्स करना और साइकलिंग काफी पसंद है।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स