ऐसे में आज हम आपको सीबीआई और सीआईडी के बीच अंतर बताएंगे।
Credit: Canva
सीबीआई की स्थापना
सीबीआई का पूरा नाम सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन है। इसकी स्थापन 1963 में हुई थी।
Credit: Canva
सीआईडी का पूरा नाम
वहीं, सीआईडी का पूरा नाम क्राइम इन्वेस्टिंगेशन डिपार्टमेंट है। इसका गठन 1902 में किया गया था।
Credit: Canva
केंद्रीय एजेंसी
सीबीआई एक केंद्रीय एजेंसी है और सीआईडी राज्य सरकार की एक जांच एजेंसी है।
Credit: Canva
देशभर में जांच
सीबीआई भारत सरकार के आदेश पर देश के किसी भी कोने में (कुछ राज्यों को छोड़कर) जांच कर सकती है।
Credit: Canva
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जांच
सीबीआई केंद्र सरकार के अलावा सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी अपनी जांच कर सकती है।
Credit: Canva
राज्य सरकार के अधीन
वहीं, सीआईडी को राज्य सरकार के अलावा जांच के लिए उस राज्य का हाई कोर्ट आदेश दे सकता है।
Credit: Canva
दोनों एजेंसी का काम
सीबीआई हत्या, घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करती है। जबकि, सीआईडी राज्य सरकार के आदेश पर हत्या, अपहरण, दंगों और चोरी से जुड़े मामलों की जांच करती है।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: भारत के किस पड़ोसी देश में नहीं है एक भी मस्जिद, गेस नहीं कर पाएंगे नाम