May 15, 2024

सही करियर कैसे चुनें, इन 4 बातों का रखें ध्यान, छूएंगे सफलता की ऊंचाई

Ravi Mallick

आज के समय में करियर टिकाने से ज्यादा करियर चुनने में लेकर तनाव होता है।

Credit: Istock

BTech के बिना इंजीनियरिंग?

ना हो कंफ्यूज

छात्रों के मन में शुरुआत से ही करियर को लेकर कई असमंजस की स्थिति रहती है।

Credit: Istock

बेस्ट करियर कैसे चुनें?

करियर में संतुष्ट होने के लिए जरूरी है कि आप बेस्ट करियर ऑप्शन चुनें।

Credit: Istock

फॉलो करें ये टिप्स

करियर चुनने के लिए आगे की स्लाइड में बताए गए 4 बातों का ध्यान जरूर रखें।

Credit: Istock

किसी और की ना सुनें

करियर चुनने के लिए किसी और शख्स के कहने पर ना आएं। अपनी प्रतिभा और रुचि के अनुसार ही करियर चुनें। किसी और के कहने पर आकर गलत करियर का चुनाव कर सकते हैं।

Credit: Istock

खुद से सवाल पूछें

करियर चुनने के लिए छात्र खुद से सवाल पूछे कि क्या आप जो सेलेक्ट कर रहे हैं वो कर सकते हैं। जरूरी नहीं कि जो आपके पिता या बड़े भाई का प्रोफेशन है वही राह पर चलें।

Credit: Istock

भेंड़ चाल से बचें

कभी भी भीड़ का हिस्सा ना बनें। अपने दोस्त और संबंधियों को देखकर करियर ना चुनें। इससे वो तरक्की कर जाएगा लेकिन आप अपना समय बर्बाद कर बैठेंगे।

Credit: Istock

ज्यादा सीखने की इच्छा रखें

जब आप अपने पसंद का करियर चुन लेते हैं उसके बाद उस फील्ड से जुड़ी हर चीज की जानकारी लें। ज्यादा से ज्यादा सीखने पर फोकस करें।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​भारत में दक्कन के पठार में कितने राज्य हैं? ​

ऐसी और स्टोरीज देखें