May 18, 2023

​मैथ्स गेम के लिए तैयार?​

नीलाक्ष सिंह

​बताना है मिसिंग नंबर​

फोटो में तीन तरह के पक्षी हैं बाज, कौवा व मुर्गा। आपको शुरू की तीन वैल्यू को समझ कर गणित लगाना है कि आखिरी लाइन की वैल्यू क्या होगी।

Credit: Times Now Digital

​करना है जोड़ घटाना​

इस मैथ्स गेम में जोड़ घटाने के साथ गुणा करने की भी जरूरत है और वैल्यू सामने निकल कर आएगी।

Credit: Times Now Digital

​बच्चों वाली लगानी है मैथ्स​

लेकिन इसके लिए शुरुआती तीन वैल्यू से बाज व कौवा की वैल्यू का अंदाजा लगाना होगा तब जाकर आप मुर्गे की वैल्यू तक पहुंच सकेंगे।

Credit: Times Now Digital

​ब्रेन गेम है फायदेमंद​

इस तरह के मैथ्स गेम इंटरनेट पर खूब पसंद किए जाते हैं, और लोग बेकार की चीजों में उलझने की जगह ब्रेन गेम में खेलना पसंद करते हैं।

Credit: Times Now Digital

​तार्किक बुद्धि होती है तेज​

इस तरह के ब्रेन गेम से न सिर्फ दिमाग की अच्छी एक्टिविटी हो जाती है बल्कि तार्किक बुद्धि का भी परीक्षण हो जाता है।

Credit: Times Now Digital

​मिलती है संतुष्टि​

बता दें, इस तरह की पहेली को हल करने के बाद निश्चित रूप से संतुष्टि मिलती है। शायद यही कारण है कि लोग ब्रेन टीजर को खूब पसंद कर रहे हैं।

Credit: Times Now Digital

​करीबियों से करें शेयर​

​नहीं निकाल पाए वैल्यू? तो इसे व्हाट्सअप के जरिये अपने करीबियों को शेयर करें, और उनसे पूछें कि उन्हें कितना समय लगा?

Credit: Times Now Digital

​अगले पेज पर है सॉल्यूशन​

इस Brain Game को जिन्होंने सॉल्व कर लिया उन्हें बधाई, और जिन्होंने सॉल्व करने की कोशिश की उन्हें भी सलाम। अगले पेज पर देखें आंसर

Credit: Times Now Digital

सॉल्यूशन

यह रहा आंसर

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितने पढ़े-लिखे हैं सीएम सिद्धारमैया, पिता चाहते थे डॉक्टर बनाना

ऐसी और स्टोरीज देखें