Jun 25, 2024

BTech CS या सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, जानें किसमें कमाई ज्यादा

Ravi Mallick

इंजीनियरिंग में करियर

12वीं के बाद इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो बीटेक कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

Credit: IStock

बीटेक में एडमिशन लेने से पहले छात्रों को इंजीनियरिंग के सही ब्रांच को लेकर कंफ्यूजन रहता है।

Credit: IStock

CTET Exam City Slip Download

कौन सा ब्रांच बेस्ट?

BTech में कंप्यूटर साइंस और सॉफ्टवेयर इंजीनिंयरिंग में कौन सा कोर्स सही रहेगा इसकी डिटेल्स यहां देख सकते हैं।

Credit: IStock

बीटेक कंप्यूटर साइंस

12वीं के बाद ज्यादातर छात्र बीटेक कंप्यूटर साइंस को चुनते हैं। इस कोर्स के बाद टेक्निकल सेक्टर में लाखों की नौकरी आसानी से मिल सकती है।

Credit: IStock

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग

कई कॉलेज बीटेक में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग ब्रांच ऑफर करते हैं। इसके अलावा सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का सर्टिफिकेट कोर्स भी काफी मशहूर है।

Credit: IStock

नौकरी के मौके

बीटेक कंप्यूटर साइंस और सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स दोनों की डिमांड जॉब मार्केट में ज्यादा है।

Credit: IStock

किसमें कमाई ज्यादा?

पिछले कुछ साल के रिकॉर्ड को चेक करें तो बीटेक कंप्यूटर साइंस वालों को मल्टी नेशनल कंपनियां 5-7 लाख के औसत पैकेज पर हायर करती हैं।

Credit: IStock

सॉफ्टवेयर इंजीनियर जॉब ऑप्शन

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने के बाद Cyber Security Engineer, Applications Engineer, Software Project Manager जैसे पोस्ट पर नौकरी पा सकते हैं।

Credit: IStock

BTech CS वालों के लिए जॉब

बीटेक कंप्यूटर साइंस डिग्री वालों के लिए Web Developer, Database Administrator, Data Analyst, Computer System Analyst जैसे पद पर तुरंत नौकरी पा सकते हैं।

Credit: IStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Trending IQ Quiz कौन सुबह 4, दोपहर में 2 और शाम को 3 पैर पर चलता है

ऐसी और स्टोरीज देखें