Apr 12, 2024
Credit: IStock/Facebook
कंप्यूटर साइंस में बीटेक इंजीनियरिंग (BTech CSE) की डिमांड सबसे ज्यादा है। इंजीनियरिंग के इस ब्रांच में सबसे ज्यादा छात्र दाखिला लेते हैं।
बीटेक कंप्यूटर साइंस कोर्स के लिए यूपी के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट आगे की स्लाइड में देख सकते हैं।
मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इलाहाबाद का नाम यूपी के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज में शामिल है। यहां का प्लेसमेंट भी शानदार है।
लखनऊ में स्थित बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में BTech CSE कोर्स उपलब्ध है। यहां का हाईएस्ट प्लेसमेंट 44.15 लाख का रहा है।
यूपी के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज में Integral University का भी नाम है। यहां BTech CSE की फीस 160000 रुपये सालाना है।
गाजियाबाद में स्थित ABESIT कॉलेज भी BTech CS के लिए अच्छा है। यहां BTech Computer Science में डायरेक्ट एडमिशन होता है।
लखनऊ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीटेक कंप्यूटर साइंस कोर्स कराया जाता है। यहां Infosys, HCL और TCS जैसी कंपनियों से जॉब ऑफर आते हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स