Neelaksh Singh
May 6, 2024
जाहिर है इंजीनियरिंग में न केवल करियर ग्रोथ है बल्कि सैलरी भी अच्छी है। आइए जानें यदि यूपी राजस्थान की जगह बिहार से बीटेक करना हो तो कहां मिलेगा बेस्ट आप्शन।
Credit: canva
पहले समझते हैं अच्छे ऑप्शन से क्या मतलब है? बता दें, जहां पढ़ाई पर फोकस हो, सिलेबस को अच्छे से समझाया गया हो, जहां की फीस बैलेंस्ड हो और जहां प्लेसमेंट मिल जाए, ऐसे कॉलेज को बेहतर कॉलेज कहा जा सकता है।
Credit: canva
कई छात्र बीटेक जैसा कोर्स करने के लिए यूपी, राजस्थान, दिल्ली, मुंबई या अन्य शहर की ओर भागते हैं, जबकि बिहार में भी बीटेक करने के अच्छे विकल्प मौजूद हैं।
Credit: canva
एनआईटी यानी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना (NIT Patna) से बीटेक करना अच्छा भविष्य बना सकता है। यह देश के अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है।
Credit: canva
NIRF Ranking 2023 के अनुसार, एनआईटी पटना की रैंक 56वीं थी। 2023 में एनआईटी पटना में 52 लाख रुपये सालाना पैकेज पर प्लेसमेंट मिला था। एनआईटी पटना जेईई मेन स्कोर के आधार पर एडमिशन देता है।
Credit: canva
फीस एक बड़ा फैक्टर होता है, यहां की पर सेमेस्टर फीस 62500 रुपये है। जबकि एससी/एसटी/दिव्यांग के लिए फीस नहीं है। इसके अलावा 1 लाख से कम आय वाले स्टूडेंट्स की भी फीस माफ है।
Credit: canva
आईआईटी पटना में प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। यहां बीटेक में प्रवेश के लिए, संस्थान जेईई एडवांस्ड स्कोर को मान्य करता है, जिसके बाद जोसा काउंसलिंग होती है।
Credit: canva
यहां की एकेडमिक फीस 20000 से शुरू है, जिसके बाद हॉस्टल, ट्रांसपोर्ट या ट्यूशन इत्यादि फीस अलग से है आप academics.iitp.ac.in से विजिट कर सकते हैं।
Credit: canva
ट्रिपल आईटी भागलपुर भी बिहार के बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है। यहां भी एडमिशन जेईई मेन स्कोर के आधार पर होता है। यहा कैंपस प्लेसमेंट 89 लाख प्रति सलाना तक हो चुका है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स